गुरुग्राम: होम वर्क पूरा नहीं किया तो टीचर ने छात्रा को बुरी तरह से पीटा
-स्टील के स्केल से पिटाई करने पर पुलिस में केस दर्ज
-टीचर के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत दर्ज किया गया केस
गुरुग्राम, 24 नवम्बर (हि.स.)। होम वर्क पूरा नहीं करने पर एक टीचर ने छात्रा को स्टील के स्केल से बुरी तरह से पीटा। टीचर के इस हिंसक व्यवहार पर परिजनों ने सोहना थाना शहर में शिकायत दी। पुलिस में जुवेनाइल एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सोहना की फ्रेंड्स कॉलोनी में एक सातवीं कक्षा की छात्रा ने ट्यूशन का होम वर्क पूरा नहीं किया। जब वह ट्यूशन पर पहुंची तो उसकी ट्यूशन टीचर ने छात्रा के साथ स्टील के स्केल से पिटाई की। लास-घुसों से भी पीटा गया। जो टीचर छात्रा को ट्यूशन पढ़ाती है, वही टीचर उसे स्कूल में भी पढ़ाती है। आरोप है कि छात्रा के साथ पहले भी कई बार मारपीट कर चुकी है। जब छात्रा ने यह बात अपने पिता को बताई तो टीचर और गुस्सा हो गई। टीचर ने गुस्से में बेरहमी से छात्रा को पीटा। छात्रा को खून तक निकल आए। टीचर द्वारा की गई मारपीट के बाद पीडि़ता छात्रा के पिता द्वारा घायल छात्रा को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रा के पिता वेदप्रकाश शुक्ला की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ सोहना शहर थाना में शिकायत दी। शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो छात्रा के पिता ने चार दिन बाद एक शिकायत डीसीपी गुरुग्राम के कार्यलय में दी गई। जिसके बाद डीसीपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 75 जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और मारपीट की धाराओं के तहत आरोपी टीचर रीना राघव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।