गुरुग्राम के मानेसर में टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम के मानेसर में टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या


- पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से ड्राइवर की पहचान में जुटी

गुरुग्राम, 23 दिसंबर (हि.स.)। मानेसर में शनिवार सुबह एक टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को चालक की लाश कार की ड्राइविंग सीट पर मिली है जिसकी कनपटी पर गोली मारी गई थी। पुलिस ने कार और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मरने वाले कार चालक की पहचान नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक टैक्सी ड्राइवर को गोली मार दी गई। हत्यारे लाश को कार में छोड़ फरार हो गए। हत्यारों ने घटना को अंजाम मानेसर में अरावली ढाबे के पास दिया है। ड्राइवर की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चालक की लाश ड्राइविंग सीट से बरामद की। ड्राइवर की कनपटी में गाली मारी गई थी।

पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश में जुटी है और आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। ड्राइवर की हत्या रंजिशन या किसी अन्य वजह से की गई है फिलहाल पुलिस की इसकी जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story