गुरुग्राम: मनोहर सरकार का लक्ष्य ही प्रदेश का विकास कराना है: जवाहर यादव

गुरुग्राम: मनोहर सरकार का लक्ष्य ही प्रदेश का विकास कराना है: जवाहर यादव
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: मनोहर सरकार का लक्ष्य ही प्रदेश का विकास कराना है: जवाहर यादव


-भाजपा नेता जवाहर यादव का किया जोरदार अभिनदंन

मनोहर सरकार अब तक 2147 कालोनियां कर चुकी है नियमित

गुरुग्राम, 5 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव ने कहा कि मनोहर सरकार का लक्ष्य विकास कराना और सभी को साथ लेकर चलना है। भाजपा के लगभग इन दस वर्षों के शासनकाल में पारदर्शिता से बिना भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं। प्रदेश की जो कालोनियों दशकों तक पिछली सरकारों की अनदेखी का शिकार रही वे कालोनियां अब नियमित हो रही हैं। पूरे प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। यह बात उन्होंने सोमवार को अपने नागरिक अभिनंदन के दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।

ऐवेन्यू-69 और न्यू पालम विहार क्षेत्र की सभी कालोनियों व कुशाल नगर को नियमित कराने पर आरडब्ल्यूए न्यू पालम विहार फेस-2, आरडब्ल्यूए ई ब्लॉक, आरडब्ल्यूए प्रभूधाम, टीएंडआर ब्लॉक और आरडब्ल्यूए उपवन सोसायटी के लोगों ने भव्य समारोह आयोजित कर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता जवाहर यादव का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और जवाहर यादव का धन्यवाद भी जताया। इस मौके पर जवाहर यादव ने जल्द ही नियमित हुई कालोनियों की डीपीआर तैयार करवाकर विकास कार्य शुरू करवा देने का भरोसा भी दिया। उन्होंने न्यू पालम आबादी क्षेत्र के अंदर प्रपोज प्लानिंग के तहत आने वाले 24 मीटर रोड, यूनीवर्सिट, पुलिस थाना, फायर स्टेशन आदि जगह को डी-नोटिफाई करवाकर उसे भी अप्रूव्ड कराने का विश्वास दिलाया।

जवाहर यादव ने कहा कि मनोहर सरकार अब तक 2147 कालोनियों को नियमित कर चुकी है, जिसमें आज भी 264 अनाधिकृत कालोनियों को नियमित किया गया है। उन्होंने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा की न्यू पालम विहार और फर्रूखनगर एवं एवेन्यू 69 आदि को भी नियमित कर दिया गया है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता जवाहर यादव ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार जो कहती है उससे भी कहीं अधिक करके दिखाती है। इन दस सालों में मनोहर सरकार ने सेंकड़ों कालोनियां अप्रूव्ड की हैं।

उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र मुख्यमंत्री मनोहर लाल की महत्वकांक्षी योजना है। इस मौके पर एवेन्यू-69 से दिनेश यादव, विनोद डबास, जेपी यादव, शमशेर यादव, सुमेर सिंह, हीरा सिंह, अंकित शर्मा, कुशाल नगर से रोहन राव, रणबीर, मंजीत डागर, योगेश, सतीश यादव, रामकिशन, संजय, तरूण यादव, दलबीर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story