गुरुग्राम: राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह की माता का निधन
गुरुग्राम, 8 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह की माता मिश्री देवी का 93 वर्ष की आयु में शनिवार को निधन हो गया।
उनका अंतिम संस्कार रविवार को गुरुग्राम के सुखराली स्थित श्मशान घाट पर हुआ। स्व. मिश्री देवी को वर्ष 2010 में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ने वयो श्रेष्ठ श्रेणी में राष्ट्रीय सर्वोत्कृष्ट मां के पुरस्कार से भी सम्मानित किया था। उनकी अंतिम यात्रा में गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी व विभिन्न सांगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।