गुरुग्राम: श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी ने किया रामलीला का भूमि पूजन

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी ने किया रामलीला का भूमि पूजन


-जैकबपुरा मैदान में होगी भव्य रामलीला, रिहर्सल भी कर रहे हैं कलाकार

-पिछले 58 साल से की जा रही है श्रीदुर्गा रामलीला

-एक अक्टूबर से शुरू होगी श्री दुर्गा रामलीला

गुरुग्राम, 16 सितंबर (हि.स.)। जैकबपुरा स्थित श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी की ओर से इस बार भी भव्य रामलीला का मंचन किया जाएगा। रामलीला की तैयारियों में कमेटी जुट गई है। कलाकार भी रामलीला की रिहर्सल कर रहे हैं। गीतों, डायलॉग की रिहर्सल भी आधी रात तक की जा रही है। गणेश चतुर्थी पर रामलीला के पात्रों ने पूजन भी किया है। एक अक्टूबर से रामलीला का मंचन शुरू होगा।

इस बार श्रीदुर्गा रामलीला 58 साल पार करके 59वें साल की लीला होगी। श्री दुर्गा रामलीला कमेटी की रामलीला में पुराने कलाकारों के साथ उभरते कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है। इसके लिए सभी कलाकारों की बारीकी से रिसर्हल कराई जा रही है। विधि-विधान के साथ गणेश पूजन करने के बाद सभी पात्रों को धागा बंधन किया गया। रामलीला के प्रधान लवली सलूजा एव चेयरमैन बनवारी लाल सैनी व सचिव अशोक प्रजापति ने कहा कि रामलीला की हर तरह से तैयारियां की जा रही हैं। रामलीला स्थल की साज-सज्जा पर काम किया जा रहा है। मंच को बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने स्वरूप कलाकारों से कहा कि ब्रह्मचर्य का पालन करें, तामसी भोजन का त्याग करें, जमीन पर सोएं। रामलीला कमेटी के प्रेस प्रवक्ता राजकुमार सैनी ने बताया कि पिछले साल से भी बेहतर लीला इस बार दिखाई जाए। हर वर्ष कमेटी द्वारा दर्शकों के मनोरंजन व ज्ञान के लिए कुछ ना कुछ बदलाव किया जाता है। इस वर्ष भव्य लीला के साथ आकर्षक झांकियां भी दिखाई जाएंगी। रामलीला की तैयारियों में कलाकारों खूब पसीना बहा रहे हैं। रामलीला के मंच से बेहतरीन, भव्य लीला दिखाने के लिए कलाकारों द्वारा बेहतरीन तैयारियां की जा रही हैं। डायलॉग आदि की रिहर्सल लगातार कलाकार कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story