गुरुग्राम: हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान बढ़ता जा रहा: पूजा रानी बोहरा
-राजकीय कन्या कालेज में शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता
-बॉक्सिंग में भीम अवार्डी पूजा रानी बोहरा मुख्य अतिथि रही
गुरुग्राम, 16 फरवरी (हि.स.)। राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में शुक्रवार से दो दिवसीय 60वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बॉक्सिंग में भीम अवार्डी पूजा रानी बोहरा पहुंची। महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. पुष्पा अंतिम ने उनका पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि पूजा रानी बोहरा ने भव्य खेलकूद के मैदान में ध्वजारोहण किया।
महाविद्यालय की सेंकड़ों छात्राओं ने मार्च पास्ट द्वारा खेलों के प्रति उत्साह व उमंग की अनुपम मिसाल पेश की। प्रतियोगिता का प्रारंभ सबसे पहले 200 मीटर की रेस से हुआ। इसमें स्नेहा प्रथम, बेबी द्वितीय और अंजलि तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को स्वर्ण रजत व कांस्य पदक से सम्मानित किया। उन्होंने जीवन में खेलों की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने हर्ष व्यक्त किया कि देश में खेल एवं अन्य हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान बढ़ता जा रहा है और किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पीछे नहीं है। महाविद्यालय की छात्राओं से भी उन्होंने आग्रह किया कि वे शिक्षा, खेल, ज्ञान और विज्ञान हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं को सामने लाएं व बढ़-चढक़र हर क्षेत्र में हिस्सा लें। देश की उन्नति में अपना योगदान दें। उप-प्राचार्या डॉक्टर पुष्पा अंतिल ने मुख्य अतिथि के जीवन परिचय से सबको अवगत करवाया।
उप-प्राचार्या ने महाविद्यालय परिवार की तरफ से मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। लॉन्ग जंप में वर्षा प्रथम, स्निक्धा द्वितीय व बेबी तृतीय। डिस्कस थ्रो में राखी प्रथम, ऐश्वर्या दूसरे व रश्मि तीसरे, शॉट पुट में भावना प्रथम बेबी द्वितीय व राखी तृतीय, बैक रेस में स्नेहा प्रथम, बेबी द्वितीय, खुशी तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर रेस में स्नेहा प्रथम, बेबी द्वितीय, सोनू तृतीय स्थान पर रहीं। हर्षोल्लास के साथ खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिवस का समापन हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।