गुरुग्राम: निरोगी रहने को मुंह की सफाई बेहद जरूरी: डा. पुष्पा धनवाल
-वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पर पीएचसी गुडग़ांव गांव व उप-केंद्र डूंडाहेड़ा में लगाए विशेष कैंप
गुरुग्राम, 20 मार्च (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के अवसर पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र (पीएचसी) गुरुग्राम गांव तथा उप-केंद्र डूंडाहेड़ा में दांतों की देखभाल व मतदाता जागरुकता को लेकर विशेष कैंप आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में आयोजित इन कैंप में लोगों को दांतों की देखभाल करने व मताधिकार के महत्व करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
डेंटल सर्जन डा. पुष्पा धनवाल ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन शैली में मुंह की स्वच्छता व दांतों की अच्छी प्रकार से देखभाल करने का विशेष महत्व है। प्रतिदिन दो बार हमें दांतों की अच्छी प्रकार से ब्रश करनी चाहिए। साथ ही धूम्रपान या ऐसी किसी वस्तु का सेवन नहीं करना चाहिए जिससे दांतों को नुकसान पहुंचे। उन्होंने कहा कि बचपन से ही दांतों की देखभाल करने की आदत विकसित करनी चाहिए, ताकि स्वस्थ जीवन शैली से हम निरोग रहें। मुंह की देखभाल में लापरवाही करने पर विभिन्न बीमारियां भी होती है। ऐसे में स्वस्थ जीवन शैली के लिए हमें मुंह की सफाई तथा नियमित रूप से विशेषज्ञों से परामर्श लेना चाहिए।
डा. पुष्पा धनवाल ने ओरल हेल्थ के साथ-साथ इन कैंप में उपस्थित लोगों को मताधिकार के महत्व से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार का विशेष महत्व है। मताधिकार के इस्तेमाल से हम अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाते है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में हम सबको बढ़-चढ़ कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। आप न केवल स्वयं बल्कि अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान कैंप में उपस्थित लोगों को ओरल हेल्थ व मतदान करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर डेंटल सर्जन डा. रोहित, हरविंद्र फार्मासिस्ट, रोशनी एलएचवी, सुमित्रा नर्सिंग ऑफिसर, रागिनी एलटी, शकुंतला व अनिता एएनएम तथा रिचा आदि भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।