गुरुग्राम: शोरूम ई-ऑटो बेच कूद रहे चांदी, विभाग नहीं कर रहा पंजीकरण
-गुरुग्राम की आईडी मांगकर परेशान करने का आरोप
-अब से पहले भी बाहर की आईडी पर होते रहे हैं पंजीकरण
गुरुग्राम, 23 नवम्बर (हि.स.)। एक तरफ तो सरकार पर्यावरण प्रदूषण का तोड़ निकालने को ई-वाहनों को बढ़ावा दे रही है, दूसरी तरफ आरटीओ विभाग ई-वाहनों के पंजीकरण के लिए कागजात में पेंच लगाकर पंजीकरण से इंकार कर रहा है। हरियाणा ऑटो चालक संघ ने यह आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हस्तक्षेप करके इसका समाधान करने की मांग की है।
गुरुवार को हरियाणा ऑटो चालक संघ सम्बन्धित भारतीय मजदूर संघ की ओर से सेंकड़ों ऑटो चालकों ने सेक्टर-29 में सभा की। इसमें मुख्य वक्ता भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेश शर्मा ने ऑटो चालकों की परेशानियों को सुना। सरकार से जल्द से जल्द उनका उचित समाधान करवाने की कोशिश करने बात कही। योगेश शर्मा ने कहा कि शोरूम मालिक धड़ल्ले से ऑटो बेच रहे हैं, लेकिन आरटीओ विभाग में उनका पंजीकरण नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि आरटीओ विभाग और शोरूम मालिकों की मिलीभगत ने सेंकड़ों ऑटो चालकों के सामने अंधकार लाकर उनके जीवन को संकट में डाल दिया है। पिछले 2 महीनों में जिन साथियों ने नया ऑटो खरीदा है, उन्हें शोरूम से अस्थायी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस और बिल दे दिया है। दो महीने बीतने के बाद भी आरटीओ विभाग उनका रजिस्ट्रेशन नहीं कर रहा है। योगेश शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों सीएम फ्लाईंग ने बहुत सराहनीय कार्य करते हुए कई भ्रष्टारियों पर प्रहार किया। जब से ऐसा किया गया है, गुरुग्राम के आरटीओ विभाग ने ऑटो चालकों को परेशान करना शुरू कर रखा है। जिन लोगों ने नया ऑटो खरीदा है, उनका रजिस्ट्रेशन ना करना सरेआम उनके साथ धोखा है।
ऑटो चालक गौरव कुमार ने कहा कि उसने 29 सितम्बर 2023 को बजाज कम्पनी के शोरूम से नया ऑटो खरीदा था। जिसकी टेम्प्रेरी उसे शोरूम से मौके पर ही दे दी गई। 10-15 दिनों में स्थायी आरसी देने की बात कही थी। अब लगभग दो महीने बीतने वाले है, लेकिन उसके ऑटो का पंजीकरण नहीं हो पाया है। बिना पंजीकरण के ऑटो चलाना नियमों के विरुद्ध है। योगेश शर्मा ने बताया कि ऐसे अनेक और भी ऑटो चालक हैं, जिनको यह परेशानी आ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।