गुरुग्राम: मोस्ट वांटेड कुख्यात गैंगस्टर दोहरे हत्याकांड में दो ईनामी व 3 शार्प शूटर गिरफ्तार
-आरोपी एनसीआर सहित रेवाड़ी में करीब दो दर्जन मामलों में थे वांछित
-कब्जे से एक पिस्टल, दो देशी कट्टे, आठ जिंदा जिंदा कारतूस व एक गाड़ी बरामद
गुरुग्राम, 25 दिसम्बर (हि.स.)। एसटीएफ गुरुग्राम ने मोस्ट वांटेड/कुख्यात गैंगस्टर दोहरे हत्याकांड में 25-25 हजार रुपये के दो ईनामी व तीन अन्य शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों पर एनसीआर सहित रेवाड़ी में करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं। इन मामलों में पुलिस को इन बदमाशों की तलाश थी।
एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम, पुलिस उपाधीक्षक प्रीतपाल सांगवान व एसटीएफ गुरुग्राम के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान की टीम को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि कुख्यात गैंगस्टर दोहरे हत्याकांड के 25-25 हजार रुपये के दो ईनामी बदमाश व तीन अन्य शार्प शूटर एक गाड़ी में हथियारों से लैस होकर घूम रहे हैं। इस सूचना पर एसटीएफ ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई। सूत्र द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने गाड़ी की छानबीन के लिए बार गुर्जर रोड पर नाकेबंदी की। कुछ देर बाद ही वह गाड़ी नाके पर पहुंची, जिसमें ये बदमाश सवार थे। टीम ने गाड़ी रुकवाकर जांच की और गाड़ी में बैठे 5 युवकों को काबू कर लिया। उनकी पहचान दीपक उर्फ देबू, हरिकेश उर्फ अक्कू, ब्रहमपाल उर्फ हैप्पी, प्रवीण व लालचंद के रूप में हुई। उनके कब्जा से एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस व एक क्रेटा गाड़ी बरामद की गई। पुलिस थाना खेडक़ी दौला में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दीपक उर्फ देबू, हरिकेश उर्फ अक्कू ने आठ जून 2020 मे रेवाड़ी के कसोला थाने के अंतर्गत के दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस हत्याकांड में दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है। ये सभी शार्प शूटर हैं। इनके खिलाफ रेवाड़ी व गुरुग्राम आदि में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, अवैध हथियार रखने व गबन करने के करीब दो दर्जन केस दर्ज हैं। आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी लालचंद को छोडक़र सभी 4 आरोपियों का 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।