गुरुग्राम: गृह क्लेश में चाकूू से गोदकर की पत्नी की हत्या
-आरोपी के कब्जा से खून से सने कपड़े बरामद
गुरुग्राम, 7 जून (हि.स.)। पत्नी के साथ गृह क्लेश के कारण पति ने पीठ में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में रविवार को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 10:30 बजे सोहना पुलिस थाना के अंतर्गत पहाड़ कालोनी में एक महिला की हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर महिला की लाश कमरे में चारपाई पर पड़ी थी। महिला के भाई ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें कहा गया कि उसकी बहन राखी (36) की शादी करीब 15 साल पहले अजय निवासी पहाड़ कालोनी सोहना के साथ हुई थी। उनके 3 बच्चे (2 बेटे व एक बेटी) हैं। उसकी बहन राखी के साथ उसका जीजा अजय आए दिन मारपीट करता रहता था। करीब 10 दिन पहले भी उसने मारपीट की थी। उस दौरान सामाजिक तौर पर फैसला किया गया था। अब 6 जुलाई शनिवार की रात को उसकी 13 साल की भांजी ने उन्हें फोन करके बताया कि उसके पापा ने मम्मी को जान से मार दिया है। यह पता लगते ही परिवार के लोग पहाड़ कालोनी बहन के घर पहुंचे। घर के कमरे में उसकी बहन चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके जीजा व जीजा के भाई ने मिलकर उसकी बहन की पिटाई की। फिर उसे जबरदस्ती शराब पिलाई। इसके बाद चाकू से वार करके हत्या कर दी।
इस शिकायत पर सोहना पुलिस थानिा ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। थाना शहर सोहना प्रबंधक निरीक्षक कर्मजीत की पुलिस टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। सभी तरह की जांच कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी में राखी के पति अजय को पहाड़ कालोनी से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गृह क्लेश के चलते उसने अपनी पत्नी की पीठ पर चाकू से वार करके हत्या की है। रविवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस हत्या में प्रयोग किया गया चाकू बरामद करने में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।