गुरुग्राम: राजीव चौक अंडरपास में स्कॉर्पियो बाइक की टक्कर, दो की मौत

गुरुग्राम: राजीव चौक अंडरपास में स्कॉर्पियो बाइक की टक्कर, दो की मौत
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: राजीव चौक अंडरपास में स्कॉर्पियो बाइक की टक्कर, दो की मौत


-स्कॉर्पियो में सवार दो महिलाओं समेत पांच लोग थे सवार

-सडक़ के दूसरी तरफ बाइक भी चपेट में आई

गुरुग्राम, 18 दिसम्बर (हि.स.)। शहर के राजीव चौक के अंडरपास में रविवार देर रात को हुई एक सडक़ दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात दो घायलों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार रविवार की रात को गुरुग्राम शहर से सोहना रोड की तरफ जाते हुए राजीव चौक के अंडरपास से रोजाना की तरह वाहन गुजर रहे थे। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो तेज गति में अंडरपास में पहुंची। वह गाड़ी अंडरपास में दो बाइक सवारों से टकरा गई। इस हादसे में बाइक व गाड़ी में सवार पांच लोग घायल हो गये। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो में तीन महिलाओं समेत पांच लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही लोग वहां पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन से इंस्पेक्टर पूनम हुड्डा ने सोमवार को जानकारी दी कि घायलों का नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है।

इस दुर्घटना में बाइक सवार सुरेश चंद (55) की और स्कॉर्पियो चालक विपिन यादव (28) की मौत हो गई। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी की रफ्तार तेज थी। गाड़ी में दो महिलाओं समेत पांच लोग सवार थे। इस घटना में सडक़ की दूसरी तरफ जा रहे बाइक सवार भी चपेट में आ गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story