गुरुग्राम: मानेसर के स्कूली छात्रों को नशा ना करने के लिए किया गया प्रेरित
-एडीजीपी ओपी सिंह के दिशा-निर्देशों से नशे के विरुद्ध जागरुकता कार्यक्रम
-अधिकतर 90 प्रतिशत अपराधों की जड़ केवल नशा: डा. अशोक
नूंह, 8 मई (हि.स.)। नशे के प्रति जागरुकता के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानेसर में एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 520 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के दिशा-निर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में निरंतर नशे के विरुद्ध जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम इसी का हिस्सा रहा। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या शिप्रा के साथ रितु कटारिया, ईशा, मेनका, सतपाल, सतीश, अनिल, जोगिंद्र, भृगु आदि शिक्षक मौजूद रहे।
ब्यूरो के जागरुकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप-निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने नशे से दूर रहने के लिए विद्यार्थियों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां प्रतिबंधित नशा मनुष्य के लिए घातक है, वहीं दूसरी ओर तम्बाकू उत्पाद व मदिरा आदि भी समाज और राष्ट्र के लिए एक बुराई है। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों को सांझा करते हुए कहा कि पूरे संसार में एक वर्ष में औसतन 70 लाख लोग तम्बाकू के सेवन से मरते हैं, जबकि भारत में औसतन प्रतिवर्ष 17 लाख लोगों की मृत्यु तम्बाकू के कारण होती है। शराब के नशे में व्यक्ति अपराध करता है, लेकिन सूखा नशा मनुष्य के मस्तिष्क को इतना अधिक प्रभावित करता है कि ऐसा व्यक्ति हिंसक हो जाता है। नशे के प्रभाव में वह कोई भी अपराध कर सकता है। डॉ. वर्मा ने आगे कहा कि राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि 90 प्रतिशत अपराधों की जड़ केवल और केवल नशा है। उन्होंने एक कविता-नशा मुक्त हो भारत मेरा ऐसी सोच बनानी है के गायन से भी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी उपस्थित विद्यार्थियों से शपथ ग्रहण करवाई कि वे जीवन में कोई भी नशा नहीं करेंगे। नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गुप्त सूचना-9050891508 पर देंगे। अंत में डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि भारत सरकार नशा करने वाले व्यक्ति को पीडि़त मानकर उसका सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपचार करा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।