गुरुग्राम: बच्चों की शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपए डकार गई बीजेपी सरकार: धर्मेंद्र खटाना

गुरुग्राम: बच्चों की शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपए डकार गई बीजेपी सरकार: धर्मेंद्र खटाना
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: बच्चों की शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपए डकार गई बीजेपी सरकार: धर्मेंद्र खटाना


-सरकार ने 2014 से 2016 तक सरकारी स्कूलों में 4 लाख बच्चों का फर्जी दाखिला दिखाया

-2016 के बाद से स्कूली एडमिशन की भी जांच होनी चाहिए

गुरुग्राम, 29 जून (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के गुरुग्राम जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र खटाना ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। जब से बीजेपी हरियाणा में शासन में आई है। उसी दिन से इन्होंने भ्रष्टाचार और लूट शुरू कर दिया। अब इसके सुबूत भी सामने आ गए हैं।

शनिवार को उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि सीबीआई ने तीन एफआईआर दर्ज की हैं, जब 2014 में बीजेपी सरकार बनी तो तब से लेकर 2016 तक दो साल में सरकारी स्कूलों में 4 लाख बच्चों का फर्जी दाखिला दिखाया गया। इन बच्चों के नाम पर वजीफे, मिड-डे मील और वर्दी के पैसे सारा खर्चा सरकारी खातों से निकलते रहे। यहां तक कि इन बच्चों के नाम पर सरकारी टीचर्स हायर किए गए और उनकी तनख्वा को भी डकार गए, करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सरकार बनने के बाद सबसे पहला भ्रष्टाचार बच्चों की शिक्षा में किया और हमारी नींव खोखली करने के लिए किया। बीजेपी बच्चों की शिक्षा को किस तरीके से बर्बाद कर रही है। कैसे सरकारी स्कूल बंद कर रही है ये सब हमने देखा। अब ये सच भी सामने आ गया कि इन बच्चों के नाम पर करोड़ों अरबों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया।

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने तीन-तीन एफआईआर दर्ज की उसके बावजूद बीजेपी के नेताओं को उस समय के शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को बचा लिया। एफआईआर में उनका नाम नहीं डाला, उनसे पूछताछ नहीं गई। उन पर रेड नहीं की गई और उनकी जांच एनएचआई की गई कि इस करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार में उनका कितना हाथ था।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story