गुरुग्राम की कुछ सडक़ें दिल्ली के शांतिपथ की तर्ज पर होंगी विकसित

गुरुग्राम की कुछ सडक़ें दिल्ली के शांतिपथ की तर्ज पर होंगी विकसित
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम की कुछ सडक़ें दिल्ली के शांतिपथ की तर्ज पर होंगी विकसित


-प्रथम चरण में कोर्ट रोड का किया गया चयन, लगाए जाएंगे रंग-बिरंगे फूलों के पौधे

-कचरा, मलबा व हॉर्टिकल्चर वेस्ट के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार रहेगा जारी

-जीएमडीए सीईओ ने अधिकारियों के साथ की मासिक समीक्षा बैठक

गुरुग्राम, 14 दिसम्बर (हि.स.)। गुरुग्राम शहर की कुछ सडक़ों को नई दिल्ली के शांतिपथ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। वहां रंग-बिरंगे फूलों के पौधे लगाए जाएंगे। इस कार्य के लिए प्रथम चरण में कोर्ट रोड को चुना गया है। अन्य सडक़ों का सौंदर्यकरण भी शांतिपथ की तर्ज पर करवाया जाएगा। अगले 10 दिन में सडक़ों को चिन्हित किया जाए। यह निर्देश गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सीईओ एवं नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक में दिए।

बैठक में उन्होंने कहा कि जीएमडीए व एमसीजी के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सडक़ों व फुटपाथों की मरम्मत, ग्रीन बेल्ट्स की सफाई एवं सौंदर्यकरण, मैनहॉल दुरुस्तीकरण तथा साइकिल ट्रैक को ठीक करने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करके कार्य शुरू करें, ताकि शहर स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतर बनें। उन्होंने कहा कि तालाबों को टूरिस्ट स्पॉट की तरह विकसित करें। इसके साथ ही बेहतर पार्क व ग्रीन बेल्ट बनाएं। उन्होंने गैर-मुमकिन नालों तथा क्रीक्स का पुर्नविकास करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही इन स्थानों पर होने वाले अतिक्रमण को हटाने को कहा। हॉर्टिकल्चर वेस्ट के निष्पादन के लिए 2 बड़े प्लांट लगाने की योजना तैयार करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

स्ट्रीट लाईट की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान की तर्ज पर अगले 15 दिन सभी स्ट्रीट लाईटों को दुरूस्त करने के लिए संयुक्त रूप से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान में एमसीजी, जीएमडीए, एचएसवीपी तथा एचएसआइआइडीसी के क्षेत्र शामिल होंगे। इसके तहत सभी कनिष्ठ अभियंता अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करके 7 दिन के भीतर खराब पड़ी स्ट्रीट लाईटों की जानकारी संबंधित कार्यकारी अभियंताओं को भेजेंगे। इसके बाद अगले 7 दिन के भीतर इन सभी खराब स्ट्रीट लाईटों को दुरूस्त करने का कार्य किया जाएगा। पीसी मीणा ने कहा कि 15 दिन के इस अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी स्ट्रीट लाईट खराब ना रहे।

बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि भविष्य में पार्कों में हाई मास्क लाईटें ना लगाई जाएं। जो पहले लगाई जा चुकी हैं, उन्हें बदलने का कार्य किया जाए। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पेड़ पर सीधे लाईट ना पड़े, ताकि वहां पक्षियों के लिए समुचित वातावरण मिल सके।

बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि कचरे, मलबे व हॉर्टिकल्चर वेस्ट के उठान के लिए 1 दिसंबर से चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। अभियान के तहत संबंधित कनिष्ठ अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में कचरे, मलबे व हॉर्टिकल्चर से संबंधित शिकायत भेजते रहें। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वेंडरों की समीक्षा की जाए तथा ऐसे वेंडरों को हटाया जाए, जो अपना कार्य सही ढंग से नहीं कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story