गुरुग्राम की सडक़ों का शीघ्र सुधार किया जाए: हितेश कुमार मीणा

गुरुग्राम की सडक़ों का शीघ्र सुधार किया जाए: हितेश कुमार मीणा
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम की सडक़ों का शीघ्र सुधार किया जाए: हितेश कुमार मीणा


-राजीव चौक से हटाए जाएं अवैध कब्जे, हाई मास्क लाईट लगवाएं

गुरुग्राम, 15 मार्च (हि.स.)। गुरुग्राम शहर में राजमार्गों सहित जिन सडक़ों की हालत खस्ता है, उनको संबंधित विभााग शीघ्र अति शीघ्र दुरूस्त करवा कर उन्हें वाहन चालकों के लिए सुगम बनाए। गुरुग्राम शहर सहित जिला के अन्य भागों में कहीं भी सडक़ों पर गड्ढे या यातायात में अवरोधक वृक्ष, झाडिय़ां, बिजली ट्रांसफार्मर, बिजली के पोल आदि नहीं दिखाई देने चाहिए। यह बात एडीसी हितेश कुमार मीणा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में सडक़ सुरक्षा की बैठक में कही। इस अवसर पर डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज भी साथ रहे।

एडीसी ने कहा कि जीएमडीए, एमसीजी, एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग अपनी खराब सडक़ों की हालत में और सुधार करे। सडक़ सुरक्षा की बैठक में जिन समस्याओं का बार-बार जिक्र किया जा रहा है, वे सभी अगली बैठक से पहले हल होनी चाहिए। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी उत्तरदायी होंगे। उन्होंने कहा कि राव गजराज सिंह मार्ग की स्थिति ठीक नहीं है। गुरुग्राम नगर निगम व जीएमडीए इस रोड की रिपेयर करवा कर एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट जमा करें। इसी प्रकार कादीपुर चौक से पटौदी चौक की ओर जाने वाली सडक़ क्षतिग्रस्त हो चुकी है, इसकी मरम्मत का कार्य जल्दी पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि पुराना रेलवे रोड व सिविल लाइन रोड की रिपेयर का कार्य जीएमडीए एक सप्ताह में पूरा करें।

एडीसी ने कहा कि गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, इफको चौक के आसपास पेड़ों की छंटाई का काम किया गया है, लेकिन इसमें अभी वन विभाग का काम पूरा नहीं हुआ है। इसे जल्दी पूर्ण किया जाए। कृष्णा चौक पर एक बिजली का खंबा सडक़ के किनारे अवरोधक बना हुआ है, इसे शीघ्र हटाया जाना चाहिए। शंकर चौक फलाईओवर के आसपास डीएलफ को कुछ साइन बोर्ड लगाने हैं, आरटीए विभाग उनको लगवाना सुनिश्चित करे।

नरसिंहपुर मार्ग पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण शीघ्र आरंभ किया जाए। जीएमडीए अधिकारियों ने बताया कि इस कार्य का आवंटन कर दिया गया है और यह काम शीघ्र शुरू होने जा रहा है। डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने कहा कि यातायात निरीक्षक सडक़ों पर चल रहे कार्यों की निगरानी रखे और अपने-अपने क्षेत्र में यातायात सुचारू रखने के लिए आवश्यक सुझाव भी दें।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story