गुरुग्राम: रेड क्रॉस सोसायटी ने शिविरों में कांवडिय़ों को दी फस्र्ट एड

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: रेड क्रॉस सोसायटी ने शिविरों में कांवडिय़ों को दी फस्र्ट एड


गुरुग्राम, 2 अगस्त (हि.स.)। भारतीय रेड क्रॉस हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव के कुशल मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त उपायुक्त एवं प्रधान हितेश कुमार के दिशा निर्देशन, सचिव विकास कुमार के कुशल नेतृत्व में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा कांवडिय़ों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई।

राजीव चौक के पास कांवडिय़ों के लिए लगाए गए शिविर में रेड क्रॉस की ओर से प्राथमिक चिकित्सा सहायता की पोस्ट लगाई गई। जिसमें कावडिय़ों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई। रेड क्रॉस के सभी लेक्चर ट्रेनर एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के वॉलिंटियर्स व कर्मचारी सभी ने जगह-जगह शिविरों में जाकर कांवडिय़ों की फस्र्ट एड दी। लंबी दूर से चलकर आने के कारण कांवडिय़ों के पांवों में छाले। पांवों में दर्द, चोट आदि के लिए दवाइयां दी गई। सचिव विकास कुमार ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी समाज में हर क्षेत्र में अपनी पहुंच बनाकर काम कर रही है। इस बार कांवडिय़ों को फस्र्ट एड देने का काम किया गया है, जो कि भविष्य में भी जारी रहेगा। हर साल इस तरह का काम करके रेड क्रॉस सेवा के काम को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि हमें सेवा का काम करके खुशी होती है। लोगों की सेवा के लिए ही रेड क्रॉस बनी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story