गुरुग्राम: तपस्वी राम नारायण महाराज लोगों को बांटते रहे बेर
गुरुग्राम, 22 जनवरी (हि.स.)। जिस तरह से शबरी ने भगवान राम को बेर खिलाए थे, उसी तरह से गुरुग्राम के सेक्टर-17सी में रहने वाले तपस्वी राम नारायण महाराज ने भी लोगों को बेर बांटे। वे आज भी किसी से कुछ मांगने की बजाय पुरुषार्थ करके अपना पेट पालने में विश्वास रखते हैं।
वे शहर में रिक्शा चलाकर अपनी आजीविका कमाते हैं। दो गुलदस्ते लेकर उनमें अपने गुरू श्री श्री 108 महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज की तस्वीर और एक में तिरंगा झंडा लगाकर वे लोगों को राम मंदिर में भगवान राम लला के विराजमान होने की बधाई देते रहे। साथ में उपहार स्वरूप बेर भी बांटते रहे। उनकी एक विशेषता यह भी है कि वे अपनी कमाई और कुछ लोगों से सहयोग से मंदिर बना चुके हैं। उन्होंने 70 फुट ऊंचा शिवजी का मंदिर इसी तरह से बनाया है। वर्ष 2007 में उन्होंने मंदिर का शुभारंभ किया था। पांच साल तक एक समय भोजन उन्होंने किया। अब वे हनुमान जी का मंदिर बनवा रहे हैं, जिसका काम 70 प्रतिशत तक पूरा हो चुकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राम मंदिर की बधाई देते हुए शुभकामनाएं भेजी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।