गुरुग्राम: सन्नी देओल व बॉबी देओल को पंजाब रॉयल्स टीम का बनाया जाएगा ब्रांड एम्बेसडर
-छह साल बाद प्रो रेसलिंग लीग 15 जनवरी से होगी शुरू
गुरुग्राम, 04 जनवरी (हि.स.)। प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 की खिलाड़ी नीलामी में पंजाब रॉयल्स ने अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए कई दिग्गज पहलवानों पर बड़ा दांव लगाया। छह साल बाद वापसी कर रही इस लीग की नीलामी में पंजाब रॉयल्स ने भारतीय और अंतरराष्ट्रीय स्टार्स को शामिल कर एक संतुलित स्क्वाड तैयार किया है।
पंजाब रॉयल्स के कॉ-ऑनर गुरुग्राम लोकसभा से चुनाव लड़ चुके धर्मपाल राठी के नेतृत्व में टीम दो बार खिताब जीत चुकी है। इस टीम के ब्रांड अम्बेस्टर फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र थे, लेकिन उनके निधन के बाद अब सनी देओल और बॉबी देओल को ब्रांड अम्बेस्टर बनाया जाएगा। नीलामी में पंजाब रॉयल्स ने कुल 12 पहलवानों को खरीदा, जिसमें पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी के खिलाड़ी शामिल हैं। टीम के पुरुष वर्ग में चिराग छिक्कारा (भारत, 57 कि.ग्रा.), इस्लाम दुदाएव (अल्बानिया, 65 कि.ग्रा.), चंदर मोहन (भारत, 74 कि.ग्रा.), अदा बागोमेदोव (रूस, 86 कि.ग्रा.), दिनेश गुलिया (भारत, 125 कि.ग्रा.), अकाश (भारत, 125 कि.ग्रा.)।
महिला वर्ग में मीनाक्षी (भारत, 53 कि.ग्रा.), रोकसाना जासिना (पोलैंड, 57 कि.ग्रा.) बेस प्राइस पर खरीदी। राजनीता (भारत, 57 कि.ग्रा.), एना गोदिनेज (कनाडा/प्यूर्टो रिको, 62 किग्रा), रौनक गुलिया (भारत, 62 कि.ग्रा.), प्रिया मलिक (भारत, 76 कि.ग्रा.) को खरीदा गया। पंजाब रॉयल्स ने विशेष रूप से हेवीवेट और महिला कैटेगरी में मजबूती दिखाई। दिनेश गुलिया और प्रिया मलिक जैसी भारतीय प्रतिभाओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को शामिल कर टीम ने बैलेंस बनाया है।
नीलामी में महिला पहलवानों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली। लीग का आयोजन 15 जनवरी से एक फरवरी तक नोएडा इनडोर स्टेडियम में चलेगा। जिसमें पंजाब रॉयल्स के अलावा हरियाणा थंडर्स, दिल्ली दंगल वारियर्स, महाराष्ट्र केसरी, यूपी डॉमिनेटर्स, टाईगर ऑफ मुम्बई टीमें हिस्सा ले रही हैं। पंजाब रॉयल्स के को ऑनर धर्मपाल राठी पहलवान को उम्मीद है कि ये नई टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी। उन्होंने बताया कि खेल का प्रसारण विश्व स्तर पर सोनी लिव और सोनी स्पोट्र्स नेटवर्क पर चलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

