गुरुग्राम: काम कम कौतूहल ज्यादा कर रही है पंजाब सरकार: डा. संजय शर्मा



-नामाकियों से भरा हुआ है पंजाब में मान सरकार का एक साल

गुरुग्राम, 17 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा ने कहा कि पंजाब की सरकार काम कम और शोर-शराबा ज्यादा कर रही है। एक साल में आम आदमी पार्टी की सरकार सिर्फ पोस्टरों में शेर और वादे पूरा करने में ढेर नजर आई है।

पंजाब में नशाखोरी, गैंगवार, स्वास्थ्य, बिजली और किसानों पर बढ़ते कर्ज पर मान सरकार को घेरते हुए डा. शर्मा ने पंजाब के मुख्यमंत्री को हरियाणा की मनोहर सरकार की नीतियों पर चलने की सलाह दी। मीडिया प्रमुख ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में जिन मुद्दों को लेकर सत्ता में आई थी, वे अधर में लटके पड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्ज लेकर सरकार चला रहे सीएम मान को चाहिए कि वे जनता के टैक्स के पैसे का सदुपयोग करें ना कि पोस्टरों में झूठी वाहवाही लूटे। पंजाब में प्रशासन मनमानी कर रहा है जिससे जनता परेशान है, आज जनता आम आदमी पार्टी को वोट देकर अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है।

डा. संजय शर्मा ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि आप की सरकार में पंजाब गैंग लैंड बनता जा रहा है। चुनाव से पूर्व आप के सारे वायदे व्यर्थ साबित हो रहे हैं। एक साल में ही कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात करने वाले मुख्यमंत्री के दावो की हवा निकल गई है। एक साल के दौरान आप के नेता लगातार एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। पंजाब में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story