गुरुग्राम: प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के कनाडा चेप्टर की हुई शुरुआत
-जसविंदर गोगिया और लवी गिडवानी के नेतृत्व में नई उम्मीदों का संचार
गुरुग्राम, 17 अप्रैल (हि.स.)। भारत और कनाडा के बीच व्यापारिक और औद्योगिक संबंधों को नई ऊर्जा प्रदान करते हुए प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पी.एफ.टी.आई) ने कनाडा में अपने नवीनतम अध्याय की शुरुआत की है। इसके लिए बैठक गुरुग्राम में हुई। कनाडा से संयोजक और टीम इस बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए।
पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी ने बताया कि इस पहल के माध्यम से, हम विश्व व्यापी मंच पर अपने सदस्यों को उच्चतम गुणवत्ता की सेवाएं प्रदान करने के लिए तत्पर हैं, जिसमें व्यापारिक सलाह, मार्केट रिसर्च, नेटवर्किंग इवेंट्स, और पेशेवर विकास कार्यक्रम शामिल हैं। चेयरमैन दीपक मैनी ने बताया कि पीएफटीआई का लक्ष्य है कि उनके सदस्य वैश्विक बाजार में अग्रणी बनें। उन्होंने बताया कि इस शानदार अवसर पर, हमने जसविंदर गोगिया और लवी गिडवानी को कनाडा चेप्टर के कन्वीनर के रूप में नियुक्त किया है। उनकी अग्रणी सोच और प्रतिबद्धता के साथ, हम नए व्यापारिक अवसरों और साझेदारियों की खोज में एक नई दिशा में अग्रसर होंगे। दीपक मैनी ने आगे कहा की कनाडा में पी.एफ.टी.आई के आगमन का क्षण हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक पड़ाव है। यह हमारे संगठन की वृद्धि और परिपक्वता को दर्शाता है।
पीएफटीआई के वाईस चेयरमैन डॉ. एस.पी. अग्रवाल ने कहा कि पीएफटीआई के विस्तार से हमारे संगठन और भारतीय व्यापार समुदाय के लिए नई उम्मीदें और संभावनाएं जन्म ले रही हैं। कनाडा में हमारे नए सदस्यों के साथ सहयोग करने की अपार संभावनाओं के साथ, हम वैश्विक व्यापारिक परिदृश्य में एक नई पहचान बनाने के लिए उत्सुक हैं।
पीएफटीआई के डायरेक्टर एडवोकेट आर.एल. शर्मा ने कहा की हमारे नवीनतम कनाडा अध्याय की शुरुआत से, हम व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में नई सफलताओं की आशा करते हैं। पीएफटीआई के डायरेक्टर डॉ. अंशुल धींगरा ने कहा कि पीएफटीआई के कनाडा अध्याय की स्थापना व्यापार और उद्योग में नए मानकों को निर्धारित करने की हमारी क्षमता को प्रदर्शित करती है। पीएफटीआई के कनाडा चेप्टर के कन्वीनर जसविंदर गोगिया और लवी गिडवानी ने संयुक्त रूप से कहा कि पीएफटीआई कनाडा अध्याय के सूत्रधार के रूप में हमारा उद्देश्य है कि हम भारतीय और कनाडाई व्यापारिक समुदायों के बीच एक सशक्त सेतु का निर्माण करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।