गुरुग्राम: पेयजल की समस्या के समाधान के लिए कर्मचारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

गुरुग्राम: पेयजल की समस्या के समाधान के लिए कर्मचारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: पेयजल की समस्या के समाधान के लिए कर्मचारियों को सौंपी जिम्मेदारियां


-क्षेत्र में जलापूर्ति संबंधी समस्या होने पर या टैंकर मंगाने के लिए संबंधित कर्मचारी से करें संपर्क

गुरुग्राम, 26 मई (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निगम क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या किसी भी व्यक्ति को नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अधिकारी क्षेत्रवार कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित करें।

निगमायुक्त द्वारा जारी निर्देशों की पालना में चीफ इंजीनियर विशाल बंसल द्वारा क्षेत्रवार व वार्ड वार्ड के हिसाब से कर्मचारियों की जिम्मेदारी लगा दी गई है। नागरिक अपने क्षेत्र में जलापूर्ति संबंधी समस्या होने पर या टैंकर मंगाने के लिए इन कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं। नगर निगम द्वारा जारी आदेशों के अनुसार वार्ड-1, 2 व 7 के लिए सुपरवाईजर अमित कुमार के मोबाइल नंबर 8901272801, वार्ड नंबर-8, 9 व 17 के लिए सुपरवाइजर अशोक कुमार के मोबाइल नंबर 8396963099, वार्ड नंबर-13, 20, 21, 22, 23, 24 के लिए सुपरवाइजर दीपक के मोबाइल नंबर 8383080586, वार्ड नंबर-10, 11, 12, 14, 15 व 16 के लिए कनिष्ठ अभियंता रोहित कुमार के मोबाइल नंबर 9671895169 व सुपरवाईजर कृष्ण के मोबाइल नंबर 9210215152 पर संपर्क किया जा सकता है।

इसी प्रकार वार्ड नंबर-3, 4, 5, 6, 18 व 19 के लिए सुपरवाइजर प्रवीण के मोबाइल नंबर 7053780189, वार्ड नंबर-28, 29 व 30 के लिए कनिष्ठ अभियंता राहुल खान के मोबाइल नंबर 9821395267, वार्ड नंबर-31 व 32 के लिए सुपरवाईजर साहिल के मोबाइल नंबर 9050142102, वार्ड नंबर 33, 34 व 35 के लिए कनिष्ठ अभियंता 9971070036 तथा वार्ड नंबर 25, 26 व 27 के लिए कनिष्ठ अभियंता कपिल के मोबाइल नंबर 9728822849 पर संपर्क किया जा सकता है।

निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि गर्मी के मौसम में क्षेत्र में निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम गंभीरता से कार्य कर रहा है। अगर किसी नागरिक को जलापूर्ति संबंधी समस्या आती है, तो वह अपने क्षेत्र के सुपरवाईजर से संपर्क करें। उक्त कर्मचारी जरूरत अनुसार पानी के टैंकर उपलब्ध करवाने की भी जिम्मेदारी निभाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story