गुरुग्राम: भोंडसी जेल में हत्या केस में विचाराधीन युवा कैदी ने की आत्महत्या

गुरुग्राम: भोंडसी जेल में हत्या केस में विचाराधीन युवा कैदी ने की आत्महत्या
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: भोंडसी जेल में हत्या केस में विचाराधीन युवा कैदी ने की आत्महत्या


-बैरक के बाथरूम में बेड शीट से लगाया फंदा

गुरुग्राम, 16 दिसम्बर (हि.स.)। जिला जेल भोंडसी में एक विचाराधीन युवा कैदी ने बैरक के बाथरूम में बेड शीट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की देर रात हुई इस घटना के बाद जेल में अफरा-तफरी मच गई। मृतक कन्हैया लाल उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला था। शनिवार को पुलिस इस मामले में जांच में जुटी रही।

जानकारी के अनुसार कन्हैया लाल को अगस्त 2022 में पालम विहार के एक पीजी में अपने कमरे के साथी यूपी के मथुरा निवासी राधा वल्लभ (26) की हत्या के आरोप में 30 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया गया था। वह 25 अगस्त की रात को दोस्त राधावल्लभ की हत्या के बाद उसका शव पीजी रूम में बंद कर भाग गया था। पालम विहार थाने में एफआईआर दर्ज की गई। तभी से वह जेल में बंद था। शनिवार की सुबह करीब पांच बजे जेल की बैरक नंबर-6बी में कैदी कन्हैया लाल का शव बाथरूम में वेंटिलेटर से फंदे के सहारे लटका हुआ मिला। शुक्रवार को रात्रि ड्यूटी पर मौजूद जेल वार्डर ने मृतक के शव को देखा। उसने जेल अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जेल अधिकारियों ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस व ड्यूटी मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में मृतक के शव को नीचे उतारकर मोर्चरी भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि कैदी कन्हैया लाल ने चद्दर को बाथरूम की छत पर बांधकर आत्महत्या की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story