गुरुग्राम: 1270 बूथों के पीठासीन अधिकारियों की होगी ट्रेनिंग
गुरुग्राम, 18 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए पीठासीन और वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों को सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय के सभागार में 25 से 28 अप्रैल तक रोजाना तीन चरणों में ईवीएम मशीन तथा मतदान प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी जाएगी।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि निर्वाचन विभाग से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर सभी पीठासीन और वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका गुरुग्राम के एसडीएम रविन्द्र कुमार व रोडवेज जीएम प्रदीप अहलावत की रहेगी।
डीसी ने बताया कि 25 अप्रैल को सुबह नौ बजे, दोपहर 12 बजे और तीन बजे पटौदी विधानसभा क्षेत्र, 26 अप्रैल को इसी प्रकार तीन चरणों में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र, 27 अप्रैल को गुरुग्राम एवं 28 अप्रैल को सोहना विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर नियुक्त होने वाले पीठासीन व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 1270 पोलिंग बूथ हैं। इन सभी पोलिंग बूथ के अलावा रिजर्व में रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को यह ट्रेनिंग दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करवाना एक बड़ी जिम्मेदारी का काम है। इसलिए जिन कर्मचारियों और अधिकारियों की बतौर पीओ और एपीओ की ड्यूटी लगाई गई है, वे मतदान शुरू करवाने से लेकर इसे पूर्ण करवाने तक की प्रक्रिया को ध्यान से समझें। कोई सवाल मन में है तो उसे अवश्य पूछें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन चारों दिन ट्रेनिंग में ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, बैलेट पेपर यूनिट, वीवीपैट मशीन, अपने बूथ को संभालना, मतदान प्रक्रिया से संबंधित फार्मों को भरना, मतदान किट को ग्रहण करना और सामान वापस जमा करवाना आदि के बारे में विस्तार से समझाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।