गुरुग्राम: सेना बलों में सेवारत जवान ईटीपीबीएस के जरिए ऑनलाईन कर सकते हैं मतदान

गुरुग्राम: सेना बलों में सेवारत जवान ईटीपीबीएस के जरिए ऑनलाईन कर सकते हैं मतदान
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: सेना बलों में सेवारत जवान ईटीपीबीएस के जरिए ऑनलाईन कर सकते हैं मतदान


-दूसरे जिलों के कर्मचारी भी फार्म-12ए भरकर पोस्टल बैलेट पेपर से दे सकते हैं वोट

-पोस्टल बैलेेट पेपर की कार्यशाला आयोजित हुई

गुरुग्राम, 19 अप्रैल (हि.स.)। जिला से बाहर के जो कर्मचारी गुरुग्राम में ड्यूटी कर रहे हैं, वे फार्म 12ए भरकर अपना पोस्टल बैलेट पेपर यहां मंगवा सकते हैं। जिला में इन कर्मचारियों के लिए भी मतदान केंद्र बनाकर वोट डलवाए जाएंगे। यह बात डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांंत कुमार यादव ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में पोस्टल बैलेट पेपर को लेकर आयोजित की गई वर्कशॉप में कही।

निशांत कुमार यादव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2020 से अब नई नीति बनाकर पोस्टल बैलेट पेपर से भी वोट डालने की सहूलियत कर्मचारियों को दी है। जो कर्मचारी दूसरी विधानसभा क्षेत्र के गुरुग्राम जिला में सेवारत हैं और अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, वे फार्म 12ए भरकर अपने कार्यक्षेत्र में ही मतदान कर सकते हैं। पोस्टल बैलेट पेपर का निर्वाचन आयोग ने पूरा मैकेनिज्म तैयार कर दिया है और उसकी अनुपालना करते हुए ये वोट डलवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी जिलों में कर्मचारियों के फार्म-ए किसी जिममेदार अधिकारी की ड्यूटी लगाकर नौ मई के बाद भिजवाए जाएंगे, जिससे कि समय पर उनके पोस्टल बैलेट पेपर आ सकें। इसके बाद 22, 23 और 24 मई को स्पेशल बूथ बनाकर इन कर्मचारियों के वोट डलवाए जाएंगे।

डीसी ने बताया कि इसी प्रकार जो जवान सेना तथा अद्र्घसैनिक बलों में सेवारत हैं, वे ईटीपीबीएस पोस्टल पेपर के जरिए ऑनलाइन वोटिंग कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने सर्विसवोटर.एनआईसी.इन तथा ईटीपीबीएस.इन दो पोर्टल भी सर्विस वोटरर्स के लिए बनाए हैं। जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, हॉस्पिटल में एडमिट कोविड मरीज और दिव्यांगजन फार्म-12डी भरकर घर बैठे मतदान कर सकते हैं। गुरुग्राम जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में करीब 29 हजार बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता हैं। चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इन सभी को फार्म-12डी भिजवाया जाएगा, जिसमें वे घर से मतदान करने या बूथ पर जाकर वोट डालने के बारे में अपनी सहमति प्रकट करेंगे। इसके बाद उनको मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एडिशनल लेबर कमिश्नर कुशल कटारिया को पोस्टल बैलेट पेपर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनकी निगरानी में ऑनलाईन सर्विस वोट देने तथा पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने की प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी। ओएसडी प्रीति रावत ने पीपीटी के जरिए एलईडी स्क्रीन पर ईटीपीबीएस और पोस्टल बैलेट पेपर के नियमों के बारे में विस्तार से बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story