गुरुग्राम: ग्रैप-4 नियम लागू करने को दिल्ली की सीमा पर पुलिस ने लगाए नाके 

WhatsApp Channel Join Now

गुरुग्राम, 30 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण ग्रैप-4 नियमों को और अधिक प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से सभी दिल्ली प्रवेश सीमा क्षेत्र के बॉर्डर्स पर यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा नाके लगाए गए हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त यातायात विकास कुमार ने शनिवार को दिल्ली, सरहौल बॉर्डर, आया नगर बॉर्डर, डूंडाहेड़ा बॉर्डर और केएमपी पचगांवा चौक पर नाके लगवाए हैं। इस दौरान यातायात पुलिस गुरुग्राम, यातायात पुलिस दिल्ली, टीपीटी डिपार्टमेंट दिल्ली, एमसीडी डिपार्टमेंट दिल्ली, डीएम दिल्ली के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। ग्रैप-4 नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा कार्रवाई निरंतर अमल में लाई जा रही है। जिसमें 15 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक करीब 5400 वाहनों के चालान पहले ही किए जा चुके हैं। ग्रैप-4 के अगले आदेशों तक लगाए गए उपरोक्त सभी नाके 24गुणा7 कार्यरत रहेंगे। यातायात पुलिस गुरुग्राम आमजन से अपील करती है कि बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहन मालिक/चालक अपने वाहनों को दिल्ली सीमा क्षेत्र की ओर ना लाकर अपना सहयोग प्रदान करें।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story