गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगी के 43.60 लाख रुपये वापस दिलवाए

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगी के 43.60 लाख रुपये वापस दिलवाए


-पुलिस ने ठगों के खिलाफ की प्रभावी कार्रवाई

गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस द्वारा साईबर ठगों के खिलाफ तत्पर व प्रभावी कार्यवाही करते हुए ठगी गई लगभग 43.60 लाख रुपए की राशि वापस दिलवाई। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर 2023 को वाईस प्रेसिडेंट वरुणा लोजिस्टिक सेक्टर-37 गुरुग्राम संजीव कुकरेजा ने थाना साईबर अपराध पश्चिम में शिकायत दी। शिकायत में कहा कि उनकी कंपनी के पुल अकाउंट में 5 फर्जी हैप्पी कार्ड जोड़कर बैंक खाते से करीब 45 लाख रुपयों की ठगी हो गई है। साइबर थाना पश्चिम के निरीक्षक सवित कुमार की टीम ने इस शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते फ्रॉड की राशि के सम्बन्ध में एचडीएफसी बैंक को नोटिस देकर खाते से ट्रांसफर हुए/लेन-देन सम्बन्धित विवरण प्राप्त किया गया। जिसमें राशि एमपीएल लाइव गेम में ट्रांसफर मिली। एमपीएल लाइव गेम को नोटिस देकर लाभार्थी का रिकॉर्ड लिया गया। रकम की ट्रांजेक्शन का मिलान करवाकर अमाउन्ट को तुरंत होल्ड करवाया गया। अमाउन्ट होल्ड कराने के बाद 43.60 लाख रुपये को रिफन्ड प्रोसेस के जरिए शिकायतकर्ता के बैंक खाते में रिफन्ड करवाई गई।

साथ ही पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम में केस भी दर्ज किया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान के लिए जानकारी एकत्रित करके उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गुरुग्राम पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अपराधों के प्रति सतर्क रहें। किसी भी प्रकार की साईबर ठगी होने पर तुरंत नजदीकी थाना/साईबर थाना में सूचित करें और 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story