गुरुग्राम पुलिस ने 336 स्कूल बसों के काटे चालान, 20 को किया जब्त
-यातायात नियमों व फिटनेस मापदंडों की अवहेलना करने वाले स्कूल वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
गुरुग्राम। महेंद्रगढ़ जिला के कनीना क्षेत्र में स्कूल बस हादसे के बाद प्रदेशभर में यातायात पुलिस ने स्कूल वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। इसी कड़ी में गुरुग्राम में 12-13 अप्रैल को पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज की देखरेख में स्कूल बसों की चेकिंग की गई।
इस विशेष चालान चेकिंग अभियान में 3 यातायात सहायक पुलिस आयुक्तों, 5 यातायात निरीक्षकों और जोनल अधिकारियों सहित कुल 45 लोगों की 5 टीमें बनाकर उनको चिन्हित स्थानों पर तैनात किया गया। उनके द्वारा स्कूल बसों/वाहनों के वाहन से संबंधित कागजात चालक का ड्राइईविंग लाईसेंस इत्यादि सहित सभी चालकों/परिचालकों की यूनिफॉर्म, मेडिकल फस्र्ट-एड किट, फायर रोकने वाला सिलेंडर आदि को भी चेक किया गया। इस चेकिंग चालान अभियान के दौरान मौजूद सभी बसों के चालकों/परिचालकों को यातायात के नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया।
पुलिस द्वारा इस चेकिंग के दौरान यातायात नियमों व फिटनेस मापदंडों को पूर्ण ना करने वाले 336 स्कूल वाहनों बस/वैन के चालान किए गए तथा 20 वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस यातायात के सुगम, सुचारू व व्यवस्थित संचालन के लिए हर सम्भव प्रयास करती है। साथ ही वाहन चालकों/सडक़ यूजर्स विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो में जाकर स्टूडेंट्स/स्टॉफ/वाहन चालकों/परिचालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम/कैम्पेन चलाकर यातायात नियमों को पालना करने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें जागरूक करती है। इसी तरह गुरुग्राम पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसने ले लिए भी विशेष अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही करती है।
गुरुग्राम पुलिस की स्कूल/कॉलेज के छात्रों को लेकर जाने वाले वाहनों पर भी पैनी नजर रहती है और इन वाहनों की चेकिंग के लिए भी गुरुग्राम पुलिस द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जाते है और यातायात नियमों/मापदंडों पर खरे नही पाए जाने वाले वाहनों/वाहन चालकों/मालिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।