गुरुग्राम: दिव्या का शव ढूंढने को कई राज्यों में छानबीन कर रही पुलिस

गुरुग्राम: दिव्या का शव ढूंढने को कई राज्यों में छानबीन कर रही पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: दिव्या का शव ढूंढने को कई राज्यों में छानबीन कर रही पुलिस


-नौ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ हैं खाली

-जिस गाड़ी में शव रखने की बात पता चली, वह गाड़ी लुधियाना से मिली

गुरुग्राम, 9 जनवरी (हि.स.)। गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की महिला मित्र रही दिव्या पाहुजा की हत्या के बारे में पता चलने के 9 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। गुरुग्राम पुलिस हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान व पंजाब में खाक छान रही है। दिव्या के शव को जिस गाड़ी में डालकर ले जाने की बात कही गई, वह गाड़ी तो लुधियाना से बरामद हो चुकी है, लेकिन शव अभी तक पहेली बना हुआ है। पुलिस चारों राज्यों के नदी, नालों में शव की तलाश करने में जुटी है।

दिव्या पाहुजा की हत्या के मुख्य आरोपी अभिजीत ने 5 दिन के रिमांड के दौरान क्या-कुछ खुलासे किए, इस पर पुलिस कोई खास जवाब नहीं दे पा रही। मंगलवार को पुलिस ने इस संबंध में पत्रकार वार्ता जरूर की, लेकिन दिव्या के शव को लेकर अभी तक की जांच-पड़ताल से कुछ भी उपलब्धि हासिल नहीं हुई है।

दिव्या पाहुजा की हत्या में पुलिस तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। इस मामले में नजफगढ़ की मेघा नाम की एक युवती को भी गिरफ्तार किया गया है। मेघा हत्यारोपी अभिजीत की महिला मित्र है। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद आरोपी ने उसे फोन करके बुलाया था। वारदात स्थल पर पहुंची मेघा ने मृतका दिव्या का मोबाइल फोन व आईडी कार्ड और सबूतों को नष्ट करने का काम किया था। पुलिस ने मेघा को दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस मेघा से मृतक दिव्या का मोबाइल फोन व हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने का प्रयास करेगी।

दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस कर्मियों की लापरवाही बरते जाने को लेकर एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने कहा कि जिस स्तर पर भी इस मामले में लापरवाही सामने आएगी, संबंधित पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। नौ दिन बाद भी शव बरामद न होने और बाकी बचे आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगने के सवाल पर एसीपी क्राइम ने कहा कि पुलिस लगी हुई है। उनका दावा है कि जल्द ही दिव्या का शव बरामद कर लिया जाएगा। मृतका दिव्या पाहुजा के परिजनों का दर्द गुरुग्राम पुलिस समझती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story