गुरुग्राम: पुलिस इंस्पेक्टर तरुण दहिया को दिल का दौरा पडऩे से निधन

गुरुग्राम: पुलिस इंस्पेक्टर तरुण दहिया को दिल का दौरा पडऩे से निधन
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: पुलिस इंस्पेक्टर तरुण दहिया को दिल का दौरा पडऩे से निधन


-जल्द ही डीएसपी के पद पर होनी थी प्रमोशन

गुरुग्राम, 1 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत सोनीपत निवासी तरुण दहिया का दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। वे 45 वर्ष के थे। बीती 30 जनवरी को उनका नूंह जिला से फरीदाबाद में तबादला हुआ था। वे परिवार के साथ गुरुग्राम में ही रहते थे। उनके निधन पर गुरुवार को पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने दुख व्यक्त किया है।

बेहद ही मिलनसार और अपनी ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में उन्होंने हर पोस्टिंग पर पुलिस विभाग का नाम चमकाया। बुधवार की शाम को वह परिवार के साथ गुरुग्राम में अपने घ्ज्ञक्र पर ही थी। इस दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। परिवारजनों ने इसे गंभीरता से लेते हुए तरुण दहिया को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। इंस्पेक्टर तरूण दहिया एक खुशमिजाज व्यक्ति थे। मंगलवार को ही उनका तबादला नूंह से फरीदाबाद हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निकट भविष्य में उनकी डीएसपी पद पर प्रमोशन भी होने वाली थी। इंस्पेक्टर तरुण दहिया कई जिलों में सेवाएं दे चुके थे। हर पोस्टिंग पर उनकी कार्यशैली सबके लिए यादगार रही। वे अपने कर्तव्य के प्रति काफी गंभीर रहते थे। नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने तरुण दहिया के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने इंस्पेक्टर दहिया की आत्मा की शांति की कामना की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story