गुुरुग्राम: नए साल के पहले सप्ताह में 22 पुलिस इंस्पेक्टर बदले
-इतनी बड़ी संख्या में तबादलों को बताया गया नियमित काम
गुरुग्राम, 04 जनवरी (हि.स.)। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा गुरुग्राम में 22 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले करके इधर से उधर किया गया है। अधिकारियों की ओर से इसे नियमित कार्य बताया गया है। माना जा रहा है कि नए डीजीपी द्वारा पदभार ग्रहण करने के साथ ही तबादलों की यह प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने तबादलों की पुष्टि की है।
गुरुग्राम के पॉश इलाकों के थानों और अन्य महत्वपूर्ण इलाकों के पुलिस थानों बैठे इंस्पेक्टर्स (एसएचओ) को इधर से उधर किया गया है। तत्काल प्रभाव वे उनके तबादले व नियुक्ति की गई है। तबादलों की सूची में डीएलएफ फेज-1 से थाना प्रभारी राजेश कुमार को सेक्टर-40 में भेजा गया है। उनकी जगह सुशांत लोक से मनोज कुमार को लगाया गया है। वहीं सुशांत लोक पुलिस थाना में गुरुग्राम पुलिस लाइन से अमन कुमार को थाना प्रभारी लगाया गया है। सेक्टर-53 पुलिस थाना में मानेसर थाना से सतेंद्र को एसएचओ लगाया गया है। डीएलएफ फेस-2 पुलिस थाना से एसएचओ रवि, सेक्टर-65 से अजयवीर का तबादला किया गया है। अजयवीर की जगह पर रामबीर को सेक्टर-65 में लगाया गया है। डीएलएफ फेज-2 से इंस्पेक्टर मनोज को यातायात पुलिस थाना में लगाया गया है। लाइन अधिकारी जितेंद्र को डीएलएफ फेज-2 में थाना प्रभारी लगाया गया है। इन तबादलों को लेकर पुलिस महकमे में काफी चर्चाएं हो रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

