गुरुग्राम पुलिस ने बरामद की गई 20,000 बोतल देसी शराब को किया नष्ट

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम पुलिस ने बरामद की गई 20,000 बोतल देसी शराब को किया नष्ट


-जेसीबी से गड्ढा खाेदकर दबाई गई ये शराब की बाेतलें

गुरुग्राम, 11 जुलाई (हि.स.)।गुरुग्राम पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज केसाें में बरामद की गई शराब की बाेतलाें काे नष्ट किया। इसके लिए बकायदा एक कमेटी बनाई गई। कमेटी की देखरेख में देसी शराब की बाेतलाें काे जेसीबी से गड्ढा खाेदकर दबाया गया।

जानकारी के अनुसार️ थाना सदर सोहना जिला गुरुग्राम में दर्ज एक्साइज एक्ट के केसाें के तहत 20,000 बोतल देसी शराब की बाेतलें बरामद की गई थी। इनको नष्ट करने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त साेहना अभिलक्ष जोशी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया। गुरुवार काे कमेटी अध्यक्ष अभिलक्ष जोशी की मौजूदगी में 20,000 बोतल देशी शराब को नष्ट किया गया। इस दौरान कमेटी के अन्य सदस्य ड्यूटी मजिस्ट्रेट अधिकारी, एक्साइज इंस्पेक्टर, प्रबंधक थाना सदर सोहना, मोहरर्र मालखाना थाना सदर सोहना, मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story