गुरुग्राम: ऑटो में सवारी बनकर बैठे, आगे जाकर ऑटो व नकदी लूटी

गुरुग्राम: ऑटो में सवारी बनकर बैठे, आगे जाकर ऑटो व नकदी लूटी
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: ऑटो में सवारी बनकर बैठे, आगे जाकर ऑटो व नकदी लूटी


-पुलिस ने सवारियों से लूट के दो आरोपियों को दबोचा

-ऑटो रिक्शा में बैठकर नकदी, मोबाइल फोन व ऑटो रिक्शा

-लूटा हुआ ऑटो रिक्शा भी कब्जा से बरामद

गुरुग्राम, 5 फरवरी (हि.स.)। कभी खुद सवारी बनकर तो कभी अपने वाहन में सवारियों को बिठाकर लूट करने की वारदातें गुरुग्राम में आम हो गई हैं। अक्सर ऐसी घटनाएं यहां पर हो रही हैं। हालांकि पुलिस भी ऐसी घटनाओं के आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल कर रही है। पुलिस ने ऑटो में सवारी बनकर बैठे दो युवकों का काबू किया है, जिन्होंने ऑटो चालक से नकदी, मोबाइल व ऑटो लूटा था। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने मंगलवार को बताया कि दोनों आरोपियों ने 4/5 फरवरी 2024 की रात को को लूट की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-10 में शिकायत देकर कहा था कि वह 4/5 फरवरी की रात को वह बसई फ्लाईओवर के पास सवारी के लिए खड़ा था। इसी दौरान दो व्यक्तियों ने उसे रामा गार्डन चलने के लिए कहा। वह उन दोनों को ऑटो में बिठाकर रामा गार्डन की तरफ चल दिया। इंद्रावास कॉलोनी के नजदीक सुनसान जगह पर पहुंचकर उनमें से एक व्यक्ति ने उसके गले में गमछा डालकर नगदी, मोबाईल फोन लूट लिया। उसको धक्का देकर ऑटो रिक्शा लेकर भाग गए। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-10 में केस दर्ज कराया।

डीसीपी वेस्ट करन गोयल के निर्देशन में इंस्पेक्टर संदीप कुमार प्रबंधक थाना सेक्टर-10 की पुलिस टीम ने इस केस में दो आरोपियों को मंगलवार को काबू किया है। आरोपियों की पहचान रवि व नीतीश के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी रवि को बसई रोड तथा आरोपी नीतीश को ओम नगर गुरुग्राम से काबू किया है। लूट के आरोपियों में रवि निवासी बहादुरगढ़ हाल पता ओम नगर गुरुग्राम, नीतीश निवासी अर्जुन नगर गुरुग्राम शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी रवि बसई रोड पर एक जूते की दुकान पर काम करता है। नशे की पूर्ति करने के लिए उसने पैसे कमाने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story