गुरुग्राम: हथियार से लैस होकर पिकअप गाड़ी चोरी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: हथियार से लैस होकर पिकअप गाड़ी चोरी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार


गुरुग्राम, 14 जनवरी (हि.स.)। हथियार से लैस होकर पिकअप गाड़ी चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों के कब्जा से चोरी हुई पिकअप गाड़ी, वारदात में प्रयोग एक कार, एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, गाड़ी की टूल कीट, एक टायर व एक म्यूजिक स्टीरियो बरामद किया गया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि इस केस में आरोपियों द्वारा अवैध हथियार रखकर चोरी करने पर केस में धारा 305 बीएनएस हटाई गई व धारा 307 बीएनएस तथा शस्त्र अधिनियम की धाराएं जोड़ी गई हैं।

जानकारी के अनुसार आठ जनवरी 2026 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दी गई। शिकायत में कहा गया कि छह जनवरी 2026 को गांव कासन जिला गुरुग्राम से अज्ञात कार सवार द्वारा उसकी पिकअप गाड़ी चोरी कर ली गई। इस शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम में धारा 305 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया। केस में आरोपियों द्वारा अवैध हथियार रखकर चोरी करने पर इस केस में धारा 305 बीएनएस हटाई गई। धारा 307 बीएनएस और शस्त्र अधिनियम की धाराएं इसमें जोड़ी गई। अपराध शाखा मानेसर गुरुग्राम की पुलिस टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान नदीम (उम्र-22 वर्ष) निवासी रोहिली जिला रायबरेली (उत्तर-प्रदेश), गुरमीत निवासी महनागपुर जिला लखीमपुरी खीरी (उत्तर-प्रदेश) व लक्ष्मण निवासी गांव जाखोपुर जिला गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा नौ जनवरी 2026 को आरोपी नदीम व गुरमीत को एनएच-48 स्थित पंचगाव चौक से तथा आरोपी लक्ष्मण को गांव जाखोपुर सोहना से काबू करके गिरफ्तार किया गया।

पिकअप चोरी करने के बाद 40 हजार रुपये में भेजी

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपियों को 10 जनवरी को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। आरोपियों से पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी नदीम व गुरमीत चोरी करने व नशा करने के आदतन अपराधी है। इन्होंने इस केस में पिकअप चोरी करने के बाद पिकअप को आरोपी लक्ष्मण को 40 हजार रुपयों में बेच दिया था। जिनमें से आरोपी लक्ष्मण ने इन्हें तीन हजार रुपये दे दिए थे। बकाया रुपये पिकअप को आगे बेचने के बाददेने का वायदा किया था। आरोपियों ने बताया कि अवैध हथियार रखते हुए ये चोरी करने की वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने जिला गुरुग्राम से चोरी करने की नौ वारदातों को अंजाम देने का भी खुलासा किया।

आरोपियों का पहले से है अपराधिक रिकॉर्ड

आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड की जांच से पता चला है कि आरोपी नदीम पर चोरी करने, डकैती करने व मारपीट करने के तहत जिला गुरुग्राम में 10 केस व धोखाधड़ी करके चोरी करने के तहत एक केस उत्तर-प्रदेश में पहले भी दर्ज है। आरोपी गुरमीत पर चोरी करने के तहत एक केस जिला गुरुग्राम में पहले भी दर्ज है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा सेचोरी हुई एक पिकअप गाड़ी, वारदात में प्रयोग एक कार, एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, गाड़ी की टूल कीट, एक टायर व एक म्यूजिक स्टीरियो बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को तीन दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story