गुरुग्राम: लोस चुनाव को लेकर पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने किया मार्च
-मानेसर व दक्षिण पुलिस जोन के एरिया में की गई डोमिनेशन व इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज
गुरुग्राम, 15 अपै्रल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को गुरुग्राम पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने मार्च किया। मानेसर व दक्षिण पुलिस जोनों के एरिया में गुरुग्राम पुलिस व आईटीबीपी सेना की टुकडिय़ों द्वारा सुरक्षा सम्बन्धी व समन्वय स्थापित करने के लिए डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज की गई। पटौदी के एसीपी हरिंद्र व सोहना के एसीपी विपिन अहलावत की अगुवाई में यह एक्सरसाईज की गई।
इस डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज में शामिल हुई गुरुग्राम पुलिस व आईटीबीपी की टुकडिय़ों को पहले थाना बिलासपुर में एकत्रित किया गया। जहां से इन टीमों द्वारा पुलिस जोन मानेसर में थाना बिलासपुर से शुरू होकर बिलासपुर चौक, भूडका, राठीवास, सिधरावली, बोहड़ा खुर्द, पालासोली होते हुए दरापुर, लोकरा, नानूकलां, खोड, इंच्छापुरी, जटशाहपुर, जाटौली, हेली मंडी से होते हुए खंडेवला, तिरपडी, बसुंडा, डाबोदा से फरुखनगर पहुंचे। इसके बाद फरूखनगर शहर से होते हुए फाजिलवास, ताजनगर से जमालपुर चौक, जोड़ी सांपका से पटौदी शहर से ऊंचा माजरा, बोहडा कलां, ढाणी कुंभावास, घोषगढ़, जमालपुर बासलांबी, खरखड़ी, मोकलवास, पुरखपुर होते हुए पचगांव चौक, बिलासपुर चौक, पथरेड़ी मोड के एरिया में डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज की गई।
डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज दक्षिण जोन में थाना भोंडसी क्षेत्र में पुलिस लाइन गेट भोंडसी से रिठोज, सहजावास, बहल्पा से थाना सदर सोहना में खेडला, दमदमा, अभयपुर, दौला, निमोठ, मुंडावर, लाला खेड़ली, बाई खेड़ा, कुलियाका, सरमथला, लोहसिंघानी, घंघोला, भोगपुर, हाजीपुर, सिलानी, सांचोली, नुनेरा से खारोदा से थाना शहर सोहना में बालुदा, लाखुवास, जखोपुर, रायपुर, इंद्री मोड, तिकोना पार्क, मेन बाजार, फवारा चौकी, सांप की नंगली, सोहना ढाणी, मोहम्मदपुर गुर्जर से होते हुए धुनेला, बेरका, गढ़ी मुरली, अलीपुर, घामडोज, भोंडसी के क्षेत्र में की गई।
हिन्दुस्थान समाचार।ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।