गुरुग्राम: चुनाव के मद्देनजर पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने किया मार्च

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: चुनाव के मद्देनजर पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने किया मार्च


गुरुग्राम, 17 सितंबर (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा व आमजन से समन्वय स्थापित करने के लिए दक्षिण पुलिस जोन के एरिया में गुरुग्राम पुलिस व बीएसएफ की टुकड़ियों द्वारा डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज की गई।

इस डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज में शामिल हुई गुरुग्राम पुलिस व बीएसएफ की टुकड़ियों द्वारा पुलिस जोन दक्षिण में थाना बादशाहपुर के क्षेत्र में मुख्य बाजार बादशाहपुर, नूरपुर, अकलीमपुर, टिकली, गैरतपुर बास, सकतपुर, पलड़ा से ट्यूलिप चौक, एसपीआर रोड से फाजिलपुर पर डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज की गई। इस एरिया डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज में थाना बादशाहपुर की पुलिस टीम, बीएसएसफ के विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story