गुरुग्राम: जेल से पैरोल पर आकर फरार हुआ ईनामी अपराधी 20 साल बाद गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: जेल से पैरोल पर आकर फरार हुआ ईनामी अपराधी 20 साल बाद गिरफ्तार


-राजस्थान के खैरथल के एक गांव में नाम बदलकर रह रहा था आरोपी

गुरुग्राम, 14 जनवरी (हि.स.)। भोंडसी जेल से पैरोल पर बाहर आकर फरार हुए सजायाफ्ता ईनामी अपराधी को 20 साल बाद सेक्टर 39 अपराध शाखा ने काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपी जाहिद अवैध मादक पदार्थ बेचने के आरोप में भोंडसी जेल में 10 साज की सजा काट रहा था।

राजस्थान के अलवर निवासी जाहिद को अदालत की और से अवैध मादक पदार्थ बेचने का दोषी ठहराया गया था। वह गुरुग्राम जिला जेल भोंडसी में 29 नवंबर 2004 से 10 साल की कठोर कारावास की सजा काट रहा था। बंदी जाहिद 17 मई 2006 को पैरोल पर गया था। जिसे 29 जून 2006 को जिला जेल, गुरुग्राम में आत्म-समर्पण करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन कैदी पैरोल अवधि पूर्ण होने के बाद भी जेल में हाजिर नहीं हुआ।

इस संबंध में सोहना थाना में केस दर्ज किया गया। मामले में सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए पैरोल जंपर अपराधी जाहिद को बुधवार को खैरथल राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। जाहिद फरार होने के बाद अपना नाम हामिद बताकर अलग-अलग स्थान पर रह रहा था। पुलिस से बचने के लिए वह मध्य-प्रदेश फरारी काट रहा था। अब अपना नाम हामिद बदलकर गांव खैरथल (राजस्थान) में रह रहा था। गुरुग्राम पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपयों का ईनाम भी घोषित किया हुआ था। को

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story