गुरुग्राम: राष्ट्रीय ध्वज दिवस व शान-ए-तिरंगा दिवस की घोषणा करें पीएम: शील मधुर

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: राष्ट्रीय ध्वज दिवस व शान-ए-तिरंगा दिवस की घोषणा करें पीएम: शील मधुर


-इस स्वतंत्रता दिवस पर यह घोषणा करने की जताई उम्मीद

-22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस व 30 दिसंबर को शान-ए-तिरंगा दिवस मनाए देश

गुरुग्राम, 12 अगस्त (हि.स.)। पूर्व पुलिस महानिदेशक व सादर इंडिया मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तिरंगा मेरी शान अभियान के संयोजक शील मधुर को उम्मीद है कि इस बार 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय ध्वज दिवस की घोषणा कर सकते हैं।

पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर ने सोमवार को बताया कि उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भेजकर 22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस तथा 30 दिसंबर को शान-ए-तिरंगा दिवस घोषित करने की मांग की है। वह पिछले 4 वर्षों से भी ज्यादा समय से राष्ट्रीय ध्वज दिवस को उसका वास्तविक हक दिलवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जब तक राष्ट्रीय ध्वज दिवस को इसका पूर्ण अधिकार प्राप्त नहीं हो जाता उनका यह अभियान चलता रहेगा। शील मधुर ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज दिवस की घोषणा करने का यह आग्रह उनकी कोई व्यक्तिगत मांग नहीं है, बल्कि यह देश के 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक मांग और उनके सम्मान से जुड़ा हुआ एक प्रमुख मुद्दा है।

पूर्व पुलिस महानिदेशक ने बताया कि 22 जुलाई 1947 को तिरंगे के वर्तमान स्वरूप को मान्यता प्रदान करते हुए राष्ट्रीय ध्वज के रूप में इसे अंगीकार किया गया था यही कारण है कि देश के 140 करोड़ भारतीय चाहते हैं कि 22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित किया जाए। 30 दिसंबर 1943 भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के कल का एक ऐसा ऐतिहासिक दिवस है जिस दिन पहली बार भारत के एक भूभाग अंडमान निकोबार द्वीप पर सुभाष चंद्र बोस द्वारा तिरंगा लहराया गया और स्वतंत्रता की घोषणा कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि जब कभी भी तिरंगे का इतिहास लिखा जाएगा, उसमें 30 दिसंबर 1943 का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया जाएगा। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह उम्मीद करते हैं कि वे देश के 140 करोड़ नागरिकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए लाल किले की प्राचीर से 22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस तथा 30 दिसंबर को शान-ए-तिरंगा दिवस घोषित कर देशवासियों की अपेक्षाओं को पूरा करने का कार्य करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वरे

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story