गुरुग्राम: द्वारका एक्सप्रेसवे तक एक साल में सडक़ बनाने का लक्ष्य

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: द्वारका एक्सप्रेसवे तक एक साल में सडक़ बनाने का लक्ष्य


-उद्योग एवं वाणिज्यिक मंत्री ने नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय में की अहम बैठक

-सडक़, ड्रेनेज व सीवरेज से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा

गुरुग्राम, 20 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्यिक मंत्री राव नरबीर सिंह मंगलवार को नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय में निगमायुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, चीफ इंजीनियर विजय ढाका तथा एचएसआईआईडीसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक अरुण गर्ग व अन्य निगम अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में शहर की प्रमुख सडक़ों, ड्रेनेज और सीवरेज से संबंधित समस्याओं व प्रस्तावित विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा मंत्री द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने मंत्री को अवगत कराया कि सेक्टर-46 में 18 मीटर चौड़ी सडक़ के निर्माण के लिए 6.87 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया में है। इसके अलावा 12 मीटर चौड़ी सडक़ों की रिकार्पेटिंग के लिए 2.49 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को पहले ही स्वीकृति दी जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि सेक्टर-46 में 18 मीटर सडक़ के साथ लगती स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज की सफाई के लिए 29 लाख रुपये का प्रस्ताव भी प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया में है। सेक्टर-46 की मार्केट के समग्र विकास को लेकर लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत की डीपीआर तैयार की जा रही है। इस डीपीआर में मार्केट की सडक़ों का सुदृढ़ीकरण, सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था तथा पर्याप्त पार्किंग सुविधा विकसित करने का प्रावधान शामिल है। बैठक में गाड़ौली रोड के संबंध में अधिकारियों ने मंत्री के समक्ष बताया कि पटौदी चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक सडक़ का निर्माण नगर निगम गुरुग्राम द्वारा किया जाएगा। उमंग भारद्वाज चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे तक सडक़ का निर्माण एचएसआईआईडीसी द्वारा किया जाएगा। इस परियोजना में सडक़, ड्रेनेज, सीवरेज और फुटपाथ का निर्माण शामिल है। अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना को एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story