गुरुग्राम: पेंट करते समय पांचवीं मंजिल से गिरे दो मजदूर, एक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: पेंट करते समय पांचवीं मंजिल से गिरे दो मजदूर, एक की मौत


-सेक्टर-42 में एक इमारत पर कर रहे थे पेंट

गुरुग्राम, 07 जनवरी (हि.स.)। सेक्टर-42 में एक इमारत पर पेंट करने के दौरान दो मजदूर पांचवीं मंजिल से गिर गए। उनमें से एक मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे का उपचार जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने निजी अस्पताल से शव को कब्जे में लेकर शव गृह में रखवाया गया है। सुशांतलोक थाना पुलिस ने मौका मुआयना भी किया। मंगलवार की इस घटना में बुधवार को पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी रही।

पांचवीं मंजिल से गिरकर मारे गए अवधेश के भाई आकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा भाई सेक्टर-42 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी रणविजय के साथ एक इमारत की दीवार पर पेंट-पुताई करने गया था। रणविजय रस्से की सहायता से मकान की छत से बाहर की तरफ पुताई करने के लिए रस्से के झूले से मकान की छत से नीचे की ओर उतरने लगा। अवधेश छत पर एक सीढ़ी की सहायता से रस्से को पकडक़र छत पर खड़ा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर अवधेश निषाद व रस्से पर लटका रणविजय रस्से व सीढ़ी सहित मकान की पांचवीं मंजिल से नीचे जमीन पर गिर गए।

हादसे में अवधेश निषाद व रणविजय गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अवधेश निषाद की उपचार के दौरान मौत हो गई। रणविजय अस्पताल में उपचाराधीन है। मृतक के भाई आकाश ने आरोप लगाया है कि इमारत पर पेंट-पुताई का ठेका अतुल ने लिया हुआ है। अतुल ने पेंट का ठेका तवरेज आलम को दिया हुआ है। तवरेज ही उसके भाई अवधेश व रणविजय को पेंट करने के लिए काम पर लेकर गया था। ठेकेदार अतुल व तवरेज आलम ने पेंट-पुताई का काम कर रहे मजदूरों से काम कराते समय सुरक्षा उपकरण का प्रयोग नहीं कराया था। मकान पर पेंट-पुताई का काम करवा रहे ठेकेदार सुरक्षा के साधन उपलब्ध कराते यह हादसा नहीं होता। मृतक के भाई की शिकायत पर ठेकेदार अतुल व तवरेज आलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जांच अधिकारी सत्यपाल का कहना है कि दोनों ठेकेदारों से संपर्क किया गया है। जल्द ही उनसे पूछताछ व जांच में शामिल करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story