गुरुग्राम: आईटीआई में शुक्रवार से शुरू होंगे दाखिले के ऑनलाइन आवेदन
गुरुग्राम, 6 जून (हि.स.)। प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग पंचकुला हरियाणा द्वारा दाखिले का शेडयूल जारी कर दिया गया है। दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी 7 जून से 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाईट पर स्वीकार किए जाएंगे।
संस्थान के प्रधानाचार्य जयदीप कादियान ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम में दाखिले के लिए सीटें उपलब्ध हैं। दाखिले के लिए इच्छुक अभ्यर्थी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गुरुग्राम में आकार संपर्क कर सकते हैं। दाखिले से संबंधित दिशा-निर्देश के लिए विवरण पत्रिका, संस्थानों की सूची और दाखिले के लिए उपलब्ध संस्थान वार सीटों की जानकारी इस वेबसाईट पर उपलब्ध होगी। आईटीआई में दाखिला विभिन्न चरणों के लिए मेरिट एवं सीट अलॉटमेंट जारी होने के पूर्ण कार्यक्रम के बारे मे सूचना वेबसाईट पर 7 जून से उपलब्ध होगी। विधार्थियों का शैक्षिणीक योग्यता, आरक्षण व स्थाई निवासी आदि मूल-प्रमाण पत्रों की स्कैन प्रतिया दाखिला फॉर्म के साथ ही अपलोड करनी होगी। दाखिले के इच्छुक विधार्थियों के पास निजी ई-मेल आईडी, निजी मोबाईल नंबर, परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड नंबर होना अनिवार्य है। आईटीआई में दाखिला विभिन्न चरणों के लिए मेरिट एवं सीट अलॉटमेंट जारी होने के पूर्ण कार्यक्रम के बारे में सूचना वेबसाईट पर 7 जून से उपलब्ध होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।