गुरुग्राम: एक राष्ट्र, एक चुनाव राष्ट्रहित में, आर्थिक रूप से मजबूत होगा देश: ओमप्रकाश धनखड़

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: एक राष्ट्र, एक चुनाव राष्ट्रहित में, आर्थिक रूप से मजबूत होगा देश: ओमप्रकाश धनखड़


-गुरुग्राम में आयोजित संगोष्ठी में उद्योग-व्यापार जगत ने एकजुटता से उठाई आवाज

गुरुग्राम, 10 जनवरी (हि.स.)। सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई, इसमें गुरुग्राम जिला के उद्यमियों, व्यापारियों ने शिरकत की। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी तथा कमल यादव प्रभारी बल्लभगढ़ भी मौजूद रहे। विभाग प्रमुख एक राष्ट्र एक चुनाव बोध राज सीकरी व संयोजक सुभाष सिंगला ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।

मुख्य वक्ता ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव राष्ट्रहित में है। उन्होंने बताया कि किन-किन देशों में यह व्यवस्था अपनाई गई है और वहां इसके क्या लाभ सामने आए हैं। उन्होंने विस्तार से समझाया कि इससे जीडीपी में संभावित बढ़ोतरी, पब्लिक एक्सचेकर पर सकारात्मक प्रभाव और चुनावी आचार संहिता के कारण होने वाले आर्थिक नुकसान में कमी कैसे आएगी। देश आर्थिक हानि से बचेगा। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि चुनावी प्रक्रिया में हर वर्ष प्रधानमंत्री के लगभग तीन महीने व्यस्त रहते हैं। यदि चुनाव एक साथ हों, तो यह समय देश के विकास कार्यों में लगाया जा सकता है। बोध राज सीकरी ने प्रस्तुत बताया कि आजादी के बाद प्रारंभिक वर्षों में लगातार तीन बार लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ हुए थे। बाद में किन्हीं कारणों से यह परंपरा टूट गई, जिससे चुनाव अलग-अलग होने लगे। इसका परिणाम यह हुआ कि सरकारी खर्च बढ़ा और प्रशासनिक तंत्र पर अतिरिक्त बोझ पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि 25 से अधिक राजनीतिक दलों ने इस अवधारणा के समर्थन में सहमति दी है, जबकि मात्र 15 दल इसके विरोध में रहे हैं। कई विरोधी दलों के वरिष्ठ नेताओं जैसे शरद पंवार और दिवंगत एम. करुणानिधि ने भी समय-समय पर एक राष्ट्र, एक चुनाव का समर्थन किया है।इस अवसर पर उद्योग और व्यापार जगत से पी.एफ.टी.आई. के चेयरमैन दीपक मैनी, आर. एल. शर्मा, अग्रवाल, मानेसर उद्योग एसोसिएशन के प्रधान अतुल मुखी, एम.एस.एम.ई. चैम्बर के उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, बिल्डर प्रतिनिधि सुभाष अरोड़ा, कैटरिंग एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव कुमार, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ गुरुग्राम के संयोजक चंदन मुंजाल, एडवोकेट प्रमोद सलूजा, ट्रक एसोसिएशन के प्रधान सतपाल नासा, दौलताबाद एसोसिएशन के प्रधान विनोद, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के मंत्री पवन के जिंदल, डी.आर.आई.ए. के प्रेसिडेंट, तथा टेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी खट्टर और गंगाधार खत्री ने भी शिरकत की।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story