गुरुग्राम: आग लगने से बादशाहपुर में विशाल मेेगा मार्ट की एक मंजिल जलकर राख
-कपड़ों व प्लास्टिक के सामान के कारण तुरंत फैल गई आग
गुरुग्राम, 19 दिसम्बर (हि.स.)। बादशाहपुर स्थित विशाल मेगा मार्ट में मंगलवार की सुबह भयंकर आग लग गई। जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते, तब तक आग कपड़ों व प्लास्टिक के सामान में लगकर फैलती गई। देखते ही देखते आग दो मंजिला फ्लोर के मेगा मार्ट आग का गोला बन गया। आग की लपटें मार्ट से बाहर निकलकर ऊंची उठ रही थी। साथ में बिजली की हाईटेंशन लाइन से आग बुझाने में और भी टेंशन हो रही थी।
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम-सोहना रोड स्थित दो मंजिला विशाल मेगा मार्ट बना है। रोजाना की तरह सुबह करीब 8:30 बजे मार्ट को खोला गया। इसके कुछ देर बाद मार्ट के एक कोने में धुआं उठता नजर आया। देखते ही देखते वहां आग फैलने लगी। विशाल मेगा मार्ट के पास ही में बने आईरिया मॉल के अमित नामक कर्मचारी ने आग की लपटें उठती देखी। उसने तुरंत आईरिया मॉल के दमकल अधिकारियों को सूचित किया और तुरंत वहां से आग बुझाने के लिए गाड़ी रवाना की गई। आग की सूचना पाकर शहर के सेक्टर-29 दमकल स्टेशन से भी गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंची। मॉल में कपड़े और प्लास्टिक का सामान अधिक था। इस कारण से आग तेजी से फैलती गई। आग बुझाने के लिए पहली मंजिल पर जाना संभव नहीं था, क्योंकि पूरे फ्लोर पर आग फैल गई थी। आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग की लपटें मार्ट से बाहर आ रही थी। विशाल मेगा मार्ट के सामने से बिजली की हाइटेंशन लाइन भी गुजर रही है। बिजली की छोटी लाइन के भी तार वहां पर लगे हैं। इस कारण से दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने में कठिनाई आई। आग फैलती देख और भी दमकल की गाडिय़ों को मौके पर बुलाया गया। आग लगने के सही कारणों की जानकारी तो अभी तक नहीं मिल पाई। अंदेशा जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी होगी। जनहानि की आशंका से मौके पर एम्बुलेंस को भी तैनात किया गया। इस दौरान गुरुग्राम-सोहना रोड पर लंबा जाम भी लग गया। पुलिस ने जाम को खुलवाया और आसपास लगी रेहड़ी आदि को भी हटवाया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।