गुरुग्राम: सवारी के रूप में कार में बिठाकर लूटने का एक आरोपी गिरफ्तार 

WhatsApp Channel Join Now

गुरुग्राम, 8 जनवरी (हि.स.)। सवारी के रूप में अपनी कार में बिठाकर लूटने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार छह जनवरी 2024 को एक व्यक्ति ने थाना सिविल लाईन्स गुरुग्राम में एक शिकायत दी। जिसमें कहा कि 5/6 जनवरी 2025 की रात को वह होंडा चौक गुरुग्राम पर किसी वाहन के इंतजार में खड़ा था। तभी वहां पर एक कार वाला आया और वह उस कार में दिल्ली जाने के लिए बैठ गया। उस कार में तीन व्यक्ति बैठे थे। राजीव चौक गुरुग्राम के नजदीक पहुंचने पर उन व्यक्तियों ने चाकू से डराकर उसका मोबाइल फोन लेकर रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। उसकी गले की चेन, कान की बाली, पर्स, नगदी तथा मोबाइल फोन लूटकर ले गए। शिकायत पर थाना सिविल लाइन में केस दर्ज किया गया।

अपराध शाखा सेक्टर-10 की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए लूट करने की वारदात को अंजाम देने में शामिल एक आरोपी को 7 जनवरी 2025 को काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान किशन यादव निवासी गांव लोचन नगरा जिला एटा (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी आया नगर, दिल्ली के रूप में हुई। आरोपी से पूछताछ के लिए उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से उसके अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

Share this story