गुरुग्राम: बरसात में त्वरित जल निकासी के प्रबंध को फील्ड में पहुंचे अधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: बरसात में त्वरित जल निकासी के प्रबंध को फील्ड में पहुंचे अधिकारी


गुरुग्राम, 20 मई (हि.स.)। मॉनसून में शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम की ओर से सक्रियता दिखाई जा रही है। निगमायुक्त प्रदीप दहिया के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में अधिकारी लगातार फील्ड में उतरकर जल निकासी व्यवस्था का निरीक्षण और सुधार कार्य करवा रहे हैं।

मंगलवार को संयुक्त आयुक्त डॉ. जयवीर यादव ने भीमगढ़ खेड़ी स्थित सरकारी स्कूल, दुर्गा स्वीट्स, अशोका अपार्टमेंट, चिंतपूर्णी माता मंदिर, सेक्टर-3, 5 और 6 सहित आसपास के इलाकों का दौरा कर जल निकासी प्वाइंट्स की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान आवश्यक मरम्मत कार्यों और सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए। संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, अखिलेश यादव और सुमित कुमार के साथ-साथ कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, प्रवीण राघव और सचिन यादव भी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण और सुधार कार्यों में जुटे हुए हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि नालों की सफाई, बंद प्वाइंट्स की मरम्मत और पंपिंग स्टेशन की कार्यशीलता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story