गुरुग्राम: सीएम की सख्ती के बाद एक्शन में नजर आ रहे हैं नगर निगम अधिकारी
-संयुक्त आयुक्त ने बैठक लेकर सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के निर्देश
गुरुग्राम, 26 दिसम्बर (हि.स.)। गुरुग्राम में चरमराई सफाई व्यवस्था को लेकर सीएम की सख्ती के बाद से नगर निगम के अधिकारी एक्शन में नजर आ रहे हैं। अपने अधीनस्थ अधिकारियों को बेहतर सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दे रहे हैं। मंगलवार को नगर निगम गुरुग्राम के जोन-4 क्षेत्र के संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार ने अपने कार्यालय में इस बाबत बैठक ली।
उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखें, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में स्थित सभी कचरा संवेदनशील स्थानों की सफाई करवाकर यह सुनिश्चित करें कि दुबारा से वहां पर कचरा ना फैले। इन स्थानों पर कर्मचारियों की जिम्मेदारियां लगाई जाएं, ताकि वे लगातार निगरानी कर सकें। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इन स्थानों पर कचरा फैंकता है, तो उसका नियमानुसार चालान किया जाएगा। नगर निगम द्वारा ऐसे सभी स्थानों पर कचरे को फैलने से रोकने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली या रिक्शा-रेहड़ी खड़ी की गई है। निगरानी के दौरान कर्मचारी यह सुनिश्चित करेगा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली या रिक्शा-रेहड़ी के बाहर कोई भी व्यक्ति कचरा ना फेंकें। इसके साथ ही सभी सेकेंडरी कचरा स्थानों को कवर करवाया जाएगा तथा पेंटिंग के माध्यम से सुंदर कलाकृतियां व स्वच्छता संदेश लिखवाए जाएंगे। इन स्थानों पर भी नियमित कचरा उठान सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
संयुक्त आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक माह सफाई कर्मचारियों को परफोरमैंस के आधार पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले 3 कर्मचारियों का चुनाव प्रतिमाह किया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिमाह ऐसे 3 कर्मचारियों की भी पहचान की जाएगी, जो अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन सही प्रकार से नहीं करते हैं। एक तरफ जहां बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर काम नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीवअ
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।