गुरुग्राम: अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर्स ने सुना पीएम के मन की बात कार्यक्रम

गुरुग्राम: अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर्स ने सुना पीएम के मन की बात कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर्स ने सुना पीएम के मन की बात कार्यक्रम


-पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर हो रही महिलाओं की करी सराहना

-नर्सिंग ऑफिसर्स ने महिला सशक्तिकरण के लिए योजनाओं को सराहा

गुरुग्राम, 25 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का अंतिम एवं 110वां मन की बात कार्यक्रम रविवार को यहां नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में नर्सिंग ऑफिसर्स (एनओ) ने भी सुना। पीएम द्वारा महिलाओं के उत्थान, सशक्तिकरण के लिए चलाई गई योजनाओं को एनओ ने सराहा।

नर्सिंग ऑफिसर्स ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राकृतिक खेती का जो महत्व बताया, वह काफी महत्वपूर्ण है। कैमिकलयुक्त फल, सब्जियां व अन्य पदार्थों के सेवन से हम नई-नई बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इसलिए प्राकृतिक खेती की तरफ हमें बढऩा होगा। देश में प्राकृतिक खेती कर रही महिलाओं के काम की भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की। एनओ ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने को लेकर भी महिलाओं को शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि महिला दिवस का विशेष दिन देश की विकास यात्रा में नारी शक्ति के योगदान को सलाम करने का अवसर है। दुनिया की समृद्धि के लिए महिलाओं को समान अवसर देने की बात भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही। उनके द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं के साथ बात करके उन्हें प्रेेरित किया गया।

नर्सिंग ऑफिसर्स ने ड्रोन दीदी के नाम से खुद का मजबूत करने वाले महिलाओं को लेकर प्रधानमंत्री के कथन की सराहना की। देश में आज ड्रोन दीदी की खूब चर्चा हो रही है। खेतों में काम करने के साथ अब महिलाएं ड्रोन उड़ाकर फसलों में छिडक़ाव करके एक नया मुकाम बना रही हैं। नर्सिंग ऑफिसर्स ने महिलाओं की ऊर्जा को और अधिक मजबूत करने के लिए पीएम के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने में उनका निरंतर प्रयास रहता है। पीएम ने कहा है कि प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता में महिलाओं ने जो काम किया है, वह भी सराहनीय है। बहनें, बेटियां जल संरक्षण के लिए पूरी निष्ठा से प्रयास, काम कर रही हैं। तकनीक को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story