गुरुग्राम: मैं खुश किस्मत हूं मेरे लिए पूरी पार्टी वोट मांग रही है: राव इंद्रजीत सिंह
-अपनी नामांकन जनसभा में राव इंद्रजीत ने कही यह बात
गुरुग्राम, 29 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मैनें कभी आप लोगों द्वारा दी गई ताकत का दुरुपयोग नहीं किया। आगे भी जो ताकत आप लोगों द्वारा दी जाएगी, उसका प्रयोग भी देश और प्रदेश की तरक्की के लिए होगा। यह बात उन्होंने सोमवार को यहां सिविल लाइन क्षेत्र में अपनी नामांकन जनसभा में बोलते हुए कही।
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जो कार्य 10 सालों में नहीं करा पाया, वादा करता हूं कि अगले पांच सालों में पिछले 10 सालों की सारी कसर पूरी कर दूगा। राव इंद्रजीत सिंह ने सीएम नायब सैनी समेत तमाम भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का नामांकन के अवसर पर साथ देने के लिए शुकिया अदा किया। राव ने कहा कि मुझे इतनी खुशी है कि भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ता आज मेरे साथ है और मेरे लिए वोट मांग रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि 25 मई को पूरे जोश के साथ अपने मत का प्रयोग स्वयं भी करें और दूसरों से भी भाजपा के पक्ष में वोट डलवाएं।
विपक्ष के उम्मीदवार के बारे में बोलते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रतिद्वंदी को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए। युद्ध का मैदान हो या चुनाव का मैदान हो, पूरी तैयारी के साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि 4 जून को जब चुनाव का परिणाम आए तो गुरुग्राम लोकसभा पूरे देश में जीत के मार्जिन के मामले में अव्वल होनी चाहिए।
यह चुनाव देश के लिए अहम: डा. सुधा यादव
भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्या एवं पूर्व सांसद सुधा यादव ने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है, बल्कि यह देश के लिए अहम चुनाव है। आज पिछले 10 सालों में भारत सही दिशा में चलने लगा है और विकास की राह देश ने पकड़ी है।
राम को ठुकराने वालों को जनता ठुकरा देगी: रामबिलास
पूर्व मंत्री एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामविलास शर्मा ने कहा है कि मेवात के अधिकांश लोग सूर्यवंशी और चंद्रवंशी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज तक गुरुग्राम से उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है। क्योंकि यह किसी की आंखों पर पट्टी बांधकर बलि का बकरा तैयार करती है।
मेवात में खिलेगा कमल: जाकिर हुसैन
पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने दावा किया कि मेवात में कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और सांसद तथा प्रधानमंत्री के कार्यों से मेवात के लोग खुश हैं। जितना विकास कार्य पिछले 10 सालों में हुआ है, मेवात के लोगों ने कभी सपने में भी इतने विकास कार्य की बात नहीं सोची थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।