गुरुग्राम: अगर सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री लगाई तो खैर नहीं

गुरुग्राम: अगर सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री लगाई तो खैर नहीं
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: अगर सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री लगाई तो खैर नहीं


-डीसी ने विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के दिए निर्देश

-डीसी ने गांव जमालपुर में मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या से निपटने के लिए ग्रामीणों के साथ की बैठक

गुरुग्राम, 16 दिसम्बर (हि.स.)। गुरुग्राम-बिलासपुर-जयपुर मार्ग पर स्थित पंचगांव चौक से फर्रूखनगर वाया जमालपुर मार्ग पर चल रहे सडक़ निर्माण कार्य का शनिवार को डीसी निशांत कुमार यादव ने औचक निरीक्षण किया। डीसी के इस निरीक्षण दौरे में लोक निर्माण विभाग व पंचायती राज के अधिकारी भी साथ रहे।

लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 33 करोड़ की लागत से तैयार किए जा रहे इस सडक़ मार्ग की कुल लंबाई साढ़े 17 किलोमीटर है। डीसी ने सडक़ निर्माण कार्य के विभिन्न स्थानों पर कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी व गुरुग्राम-बिलासपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच कनेक्टिंग सडक़ मार्ग होने के चलते, लंबे समय से क्षेत्रीय लोग इस सडक़ को चौड़ा करने सहित निर्माण कार्य की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सडक़ निर्माण के पूरा होने से फर्रूखनगर से गुरुग्राम जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाने वाले लोगों के ईंधन व समय की बचत होगी। वहीं करीब एक दर्जन से अधिक गांवो को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। वह समय समय पर सडक़ की गुणवत्ता का निरीक्षण करते रहेंगे।

डीसी ने गांव जमालपुर में जल निकासी के लिए की बैठक

डीसी ने अपने निरीक्षण दौरे में गांव जमालपुर में मुख्य मार्ग पर हो रहे जलभराव की समस्या से निपटने के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनके सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि गांव में एसटीपी का काम प्रस्तावित है, लेकिन एसटीपी के निर्माण से पूर्व गांव के मुख्य मार्ग पर हो रहे जलभराव की समस्या की वैकल्पिक व्यवस्था भी आवश्यक है। ऐसे में बेहतर होगा कि गांव के लोग एकमत होकर जल निकासी की व्यवस्था के लिए जमीन उपलब्ध करवाएं, ताकि उस स्थान पर जल निकासी के उचित संसाधनों का उपयोग कर उस पानी को गांव के अमृत सरोवर में लाया जा सके। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों द्वारा सुझाई गयी जमीन का स्वयं मौके पर जाकर मौका मुआयना भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story