गुरुग्राम: ऑनलाइन गेम खिलाकर ठगी करने वाले नौ आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
दुबह से हो रहा था गिरोह का संचालन
गुरुग्राम, 16 जनवरी (हि.स.)। दुबई में बैठकर साइबर फ्रॉड करने वालों के साथ मिलकर इन्वेस्टमेंट, ऑनलाइन गेम खिलाकर ठगी करने के नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा राजस्थान के कोटा में की गई छापेममारी के दौरान आरोपियों को काबू किया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों के कब्जा से 13 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप एक टैबलेट व 37 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर 2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि वाट्सऐप गु्रप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेन्ट करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर उसे ठगी की गई। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की। साइबर अपराध पश्चिम थाना प्रबंधक निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। इस वारदात को अन्जाम देने में संलिप्त नौ आरोपियों को पुलिस ने राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान लेखराज निवासी कोटा, मनीष, अनिल बैरागी, सोनू, दीपक, हिमांशु सभी निवासी रेती मंडी चौराहा जिला कोटा, संस्कार, गगन पटेल निवासी मध्यप्रदेश, मनीष मीणा निवासी जिला बारा राजस्थान के रूप में हुई है।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस मामले में ठगी गई राशि में से दो लाख चार हजार रुपए माधव एसोसिएटेड कंपनी के नाम पर बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। जिसका खाताधारक आरोपी लेखराज मीणा था। आरोपी लेखराज मीणा ने बताया कि उसने अपना बैंक खाता आरोपी मनीष को 10 हजार रुपये में बेचा था। आरोपी मनीष ने बताया कि बैंक खाता आरोपी अनिल बैरागी कहने पर फर्जी रेंट एग्रीमेंट से खुलवाया था। इसके बदले आरोपी मनीष को आरोपी अनिल बैरागी से 40 हजार रुपये मिले थे। आरोपी अनिल बैरागी ने बताया कि वह आरोपी संस्कार के साथ मिलकर दुबई में साइबर ठगी का काम करने वाले व्यक्तियों के साथ मिलकर साइबर ठगी करते हैं।
आरोपी ने यह भी बताया कि दुबई में बैठे सारे ठगी करने वाले उन्हें किसी व्हाट्सएप गु्रप का लिंक भेजते थे या फिर किसी कसीनो या ऑनलाइन जुआ खिलाने के लिंक भेज कर उनको व्हाट्सएप गु्रप में जोड़ देते थे। ऑनलाइन गेम खेलने वाले या इन्वेस्टमेंट करने वालों से चैट के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करते थे। गेम खेलने वाले/इन्वेस्टमेंट करने वालों से बैंक में रूपये डलवाते थे वह उन रुपए को दुबई भेजते थे। आरोपी ने बताया कि जो भी साईबर ठगी करते थे उसमें से ठगी गई राशि में से 70 प्रतिशत ये दुबई भेजते थे और 30 परसेंट का कमीशन अपने पास रखते थे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

