गुरुग्राम में नाईजीरियन युवक अवैध कोकीन सहित गिरफ्तार
-हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास से किया गया काबू
गुरुग्राम, 9 अक्टूबर (हि.स.)। सीआईए सिकंदरपुर की पुलिस टीम ने अवैध कोकीन के साथ एक नाईजीरिया मूल के नागरिक को 19.25 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसे हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास से काबू किया गया। आरोपी की पहचान अजुबुइके इनोसेंट निवासी नाइजीरिया फिलहाल साकेत दिल्ली के रूप में हुई है।
आरोपी के कब्जा से 19.25 ग्राम अवैध कोकीन बरामद होने पर इसके खिलाफ थाना डीएलएफ सेक्टर-29 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी के दस्तावेजों का निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि यह फरवरी-2024 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था। इसके वीजा की वैधता 11 फरवरी 2025 तक है। आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।